उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली हस्ती है, आए दिन सोशल मीडिया पर नए फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए उर्फी अपने फैंस को नए नए फैशन के कपड़े पहन फोटो अपलोड कर सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसा कहना भी गलत नही होगा उर्फी जावेद का फैशन सेंस सबसे अलग और सबसे निराला है। ऐसे में ऐसा कभी नही हुआ जब उर्फी ने अपने फैशन से किसी को हैरान न किया हो ऐसा हो नहीं सकता। इस बार भी उर्फी अपने नए लुक से चर्चाओं में आई है।

ड्रेसेज पर एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्फी अब मेकअप पर एक्सपेरिमेंट कर रही है जिसके बाद उनके लुक को देख लोग डर गए। दरअसल उर्फी जावेद हाल ही में डर्टी मैगजीन के लिए फोटो शूट करती दिखाई दे रही है। इस बार उर्फी फोटो शूट में ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में दिखाई दी जिसपर डर्टी लिखा था।

हमेशा से ही रिवीलिंग ड्रेस में नजर आने वाली उर्फी को फुल कपड़ो में देख फैंस चौक गए और कुछ खुश हो गए लेकिन इस बार उनका मेकअप एक बड़ी समस्या बन गया जिसे देख फैंस के पैरो तले जमीन खिसक गई जी हां इस बार उर्फी ने अपने मेकअप लुक से लोगों को हैरान कर दिया है।

दरअसल फोटोशूट के लिए उर्फी ने अपने बालो को पिंक करा दिया जिसके बाद सबसे ज्यादा ध्यान खींचे वाली चीज उनकी आइब्रोज रही जिनपर एक्ट्रेस ने ब्लीच करा रखी हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बोल्ड आइस और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया।

अब उर्फी जावेद कुछ नया करे और लोग उसकी निंदा ना करे ऐसा नहीं हो सकता, इस बार उर्फी के कपड़ो से नही बल्कि उनके मेकअप से लोग डर गए है और लगातार कमेंट कर रहे है साथ ही बोलते नजर आ रहे है आज कपड़े थोड़े सही पहन तो लिए पर मेकअप भूतनी वाला कर लिया। साथ ही एक यूजर ने उन्हें चुड़ेल तक कह दिया।