शाहरुख़ खान प्रेजेंट फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर क्या गर्दा मचाया था इस बात से तो सभी बखूबी वाखिफ़ हैं। पठान की रिलीज के बाद शाहरुख खान की दमदार वापसी दर्शकों के बीच ऐसी गूंजी की इसकी धमक आज भी लोगों के कान में गूंज रही है। वर्ल्ड वाइड पर इस फिल्म ने जो ताबड़तोड़ कमाई की उसने सबको हैरान कर दिया।
यह बात आप सभी अच्छे से जानते हैं कि 12 मई को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म बांग्लादेश में भी रिलीज की जा चुकी है। ऐसे में शाहरुख खान के बांग्लादेशी फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले 2 दिन की एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है। साथ ही दर्शकों को भी किंग खान की यह फिल्म धुआंधार लगी जिसके चलते सिनेमाघरों में जो नज़ारा देखने को मिला उसे देख आप भी हैरान रह जायेंगे।
‘झूमे जो पठान’ पर झूम उठे पठान के बांग्लादेशी फैंस
हम आपके लिए बांग्लादेशी सिनेमा हॉल का वह नजारा लेकर आए हैं जो पठान (Pathaan) की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर छाया नजर आ रहा है और जिसने पूरे इंटरनेट पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रखा हैं। शाहरुख खान के फैन पेज ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कई वीडियो साझा किए हैं। जहां उनके चाहने वाले उनके सुपरहिट गाने झूमे जो पठान पर सिनेमा हॉल में नाचते दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन इकट्ठा कर रही है। बांग्लादेशी फैंस पर तप मानो जैसे ‘पठान’ का भूत ही सवार हो चुका है।
बांग्लादेश में भी छाये किंग खान
बीते दिन से पठान का क्रेज बांग्लादेश में भी देखने को मिल रहा है। उनकी फिल्म को बांग्लादेशी दिलो जान से पसंद कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की पठान को बांग्लादेश के 41 सिनेमा हॉल में दिखाया जा रहा है, साथ ही 1 दिन में 198 शो शेड्यूल किए जा चुके हैं। पठान की फिल्म की प्री बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2 दिन तक सिनेमाघरों को पूरी तरह भर डाला है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान में धुआंधार एक्शन तो देखने को मिला ही, साथ ही साथ दीपिका का बॉस लेडी और जॉन अब्राहम का एक्शन हीरो वाला अवतार ने दर्शकों के दिलों को घायल कर दिया है जिसके बाद इन तीनो के अवतारों ने मिलकर फैंस को फिल्म का दीवाना बना दिया।
4 साल के बाद किया कमबैक
बता दे कि इस फिल्म से शाहरुख़ खान ने बॉलीवुड में पूरे 4 सालो के बाद अपना कमबैक किया हैं। जिसके बाद पठान ने ये साबित कर दिया की वह फिल्मी दुनिया में चाहे जब भी आये लेकिन वह जब-जब आएंगे अपने नाम के झण्डे ज़रूर गाढ़ कर जायेंगे।