साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई है। खबरों की माने तो उनकी शादी टूटने की कगार पर है। खबरे है कि पति नागा चैतन्य के साथ उनकी शादी ख़तरे में है। सामंथा ने सोशल मीडिया एकाउंट्स से भी अपने नाम के आगे से सरनेम अक्कीनेनी हटा दिया है।

हालांकि, ऐसी ख़बरों की पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन, इन ख़बरों के बीच सामंथा प्रभु को एक नया फैन मिला है। यह फैन कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर शाहिद कपूर हैं।

आपको बता दे, शाहिद कपूर ‘द फैमिली मैन 2’ में सामंथा की एक्टिंग के इस कदर कायल हुए है कि अब उनके साथ काम करने का इंतज़ार कर रहे हैं। दरअसल, शाहिद ने आज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर इंटरेक्शन रखा, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर कामकाज को लेकर फैंस के सवालों के जवाब दिये।
Totally loved her on the show. Would love to work with her some time. https://t.co/KhFS9BUclH
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 27, 2021
एक फैन ने ‘द फैमिली मैन 2’ में सामंथा की एक्टिंग पर कमेंट करने के लिए शाहिद से कहा, जिसके जवाब में एक्टर ने कहा- ‘शो में उन्हें बहुत पसंद किया। किसी दिन उनके साथ काम करना चाहूंगा।’

बता दें, अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई ‘द फैमिली मैन 2’ में सामंथा ने राजी नाम का किरदार निभाया था, जो एक आतंकवादी संगठन की सुसाइड बॉम्बर होती है और भारतीय प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश में शामिल होती है।

सामंथा ने इस किरदार में ज़बरदस्त एक्टिंग और एक्शन किया था। इस करैक्टर ने खूब सुर्खियां बटौरी थी। पहले उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा लेकिन बाद में सभी ने एक्ट्रेस की खूब तारीफे की थी। वही अब देखना होगा कि क्या ये दोनों कभी साथ में नज़र आ पाएंगे या नहीं ?