टीवी सीरियल ‘अली बाबा, दास्तान एक काबुल’ के लीड एक्टर रह चुके शीजान खान को कुछ समय पहले ही जेल से रिहा मिली है। शीजान खान दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के मामले के मुख्य आरोपी थे जिनके खिलाफ तनीषा की माँ ने एफआईआर दर्ज कराई थी जभी से शीज़ान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था।

बता दे, शीज़ान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और लगातार अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी हर अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते है। हाल ही में सीज़न खान ने दिवंगत एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा को चाँद कहते हुए ‘चांद रात’ की मुबारकबाद दी है।

बता दे कल रमजान का आखरी दिन था साथ ही बीती रात चाँद रात थी। इस खास मौके पर शीज़ान खान ने अपने चाहने वालो को चाँद रात की मुबारकबाद दी है। शीज़ान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फीलिंग्स एक्ट्रेस के लिए शेयर करते हुए लिखा- जो दूर है नजर से उस चांद को भी चांद मुबारक!” इसके अलावा शीजान खान ने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ के सेट से कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं।

बता दे, शीजान और तुनिषा टीवी स्टार होने के साथ साथ रिलेशनशिप में भी थे वही दोनों ने अली बाबा’ में एक साथ काम किया था जिसके बाद से दोनों एक दूसरे को डेट करते नजर आए। सुसाइड के बाद तनीषा की माँ ने एक्टर शीज़ान खान पर बेटी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। यही कारण है रिलेशनशिप और ब्रेकअप से परेशान तुनिशा ने सुसाइड की थी।

तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल अली बाबा के सेट पर फांसी लगाकर अपने फैंस समेत पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। एक्ट्रेस ने महज़ 20 साल की उम्र में सुसडे की थी जिसके बाद शीज़ान को 5 दिसंबर को अरेस्ट कर लिया गया था। वही एक्टर ने तीन महीनो तक जेल में रहने के बाद मार्च के फर्स्ट वीक में रिहा हुए थे।