बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई ही रहती हैं। इसी बीच छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर भी आए दिन कोई न कोई कंट्रोवर्सी सामने आती ही रहती हैं। वही शो के एक कंटेस्टेंट को लेकर बाहरी दुनिया में मुद्दा अभी भी गरमाया हुआ हैं। और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि यौन शोषण के केस के फसे साजिद खान हैं। जिनको लेकर हर रोज एक नया मुद्दा सामने आते रहता हैं। वही साजिद के शो में एंट्री से सबसे ज्यादा कोई ना खुश नजर आ रहा हैं तो वो हैं शर्लिन चोपड़ा। वही अब शर्लिन ने एक बार फिर किसी को आड़े हाथ ले लिया हैं। और जमकर खरी-खोटी सुनाई हैं।

दरअसल शर्लिन ने इस बार और किसी को नहीं बल्कि टीवी जगत की जानी-मानी ड्रामा क्वीन राखी सावंत को आड़े हाथ लिया हैं। और एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई हैं। दरअसल जब से साजिद बिग बॉस के घर में एंट्री लिए हैं शर्लिन तभी ही से उन्हें घर से निकालने की मांग कर रही हैं। और उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर विडोज़ और फोटोज शेयर कर जमकर बॉयकॉट कर रही हैं।
वही एक तरफ जहां शर्लिन साजिद खान के खिलाफ हैं तो वही ड्रामा क्वीन राखी सावंत साजिद खान के सपोर्ट में खड़ी दिखाई दे रही हैं। वही जब शर्लिन से राखी के बारे में सवाल किया गया तो शर्लिन ने बड़े ही ओछी तरीके से राखी की जमकर तौहीन करती हुई दिखी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। जहां शर्लिन चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत को नाली का कॉकरोच बता दिया है। इतना ही नहीं शर्लिन चोपड़ा ने तो ये तक बोल दिया है कि राखी सावंत भाड़े पर पति और बॉयफ्रेंड बनाती है। वायरल हो रहे वीडियो में शर्लिन चोपड़ा राखी सावंत की जमकर लताड़ लगाती दिख रही हैं।

इतना ही नहीं शर्लिन ने तो ये तक कह दिया की इस पुरे में मामले में मेरा उनसे कोई लेना-देना ही नहीं हैं। वो जबरदस्ती इस पुरे मामले में घुसना चाहती हैं।

वही अब शर्लिन और राखी के बीच का ये जुबानी जंग और कितने दिनों तक चलता हैं और अब शर्लिन के इस तरह के बयान पर राखी का क्या रिएक्शन होता हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।