बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी काफी लंबे वक्त से फिल्मों से दूरी बनाए हुए है। लेकिन अब अभिनेत्री पूरे 13 साल के बाद फिल्मों में वापसी करती हुई दिखाई दे रही हैं। जी हां शिल्पा शेट्टी फिल्म निकम्मा में नजर आने वाली है। अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है।

शिल्पा शेट्टी की यह फिल्म अगले साल जून के महीने में रिलीज होगी। इस फिल्म में शिल्पा के अलावा अभिमन्यु दसानी और शिरले सेटिया भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

फिल्म निकम्मा 5 जून 2020 को रिलीज होने वाली है। अभिमन्यु दसानी,शिरले सेटिया और शिल्पा शेट्टी फिल्म की स्टार कास्ट हैं। फिल्म को शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है,जबकि फिल्म निकम्मा को सोनी पिक्चर्स और शब्बीर खान फिल्मस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

फिल्म से अपने 13 साल लंबे ब्रेक पर शिल्पा शेट्टी का कहना था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और भले ही में कहीं भी रहूं मैं हमेशा इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहूंगी। जब आप लाइमलाइट को मिस करते हैं तब आपको फिल्म इंडस्ट्री की याद आती है। तब आपको अचानक से महसूस होता है कि आप कुछ हार रहे हैं और लोग आपको भूल रहे हैं। मैंने ऐसा कभी भी महसूस नहीं किया है क्योंकि मैं लगातार टीवी पर काम करती आ रही हूं और फिल्मों से दूरी मैंने अपनी मर्जी से बनाई थी।
शिल्पा ने इन्स्टाग्राम पर ये फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘ये अनाउंस करते हुए सुपर एक्साइटेड हूँ कि निकम्मा 5 जून 2020 को रिलीज़ हो रही है। @sabbir24X7, @abhimanyud और @ShirleySetia के साथ काम करने का एक्सपीरियंस ज़बरदस्त रहा। और अब मैं आप लोगों के ये फिल्म देखने का इंतज़ार नहीं कर पा रही हूँ! डेट मार्क कर लीजिए! मिलते हैं सिनेमा हॉल्स में।

वहीं अपनी फिल्म इंडस्ट्री के सफर पर शिल्पा शेट्टी का कहना था कि एक्टर बनना मेरे लिए लक बाए चांस था। मैं 15 साल की थी और इस दौरान मैं एक इवेंट पर गई थी। यहां पर एक शख्स ने मेरे साथ फोटो क्लिक की। अगले दिन वो फोटो शो के सेट पर थी और तभी से मैंने काम करना शुरू कर दिया था।

फिल्म निकम्मा को लेकर शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले अपनी खुशी जाहिर करते हुए यह भी कहा था कि इसमें उनका रोल काफी ज्यादा अलग सा है और दर्शकों ने भी उन्हें इससे पहले ऐसे अवतार में नहीं देखा होगा। वैसे देखा जाए तो इतने लंबे समय के बाद शिल्पा को दोबारा ऐसे फिल्मों में देखना उनके फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी होगी। गौरतलब है कि 90 के दशक के दौर में शिल्पा शेट्टी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

बता दें कि बेशक शिल्पा शेट्टी ने इतने लंबे वक्त से फिल्मों से दूरी बनाई हुई थी,लेकिन वह टीवी के मशहूर शो सुपर डांसर से लेकर नच बलिए जैसे रिएलिटी शो में बतौर जज नजर आ चुकी हैं। शिल्पा अपनी फिटनेस की वजह से लेकर आए दिन छाई रहती हैं। शिल्पा बॉलीवुड की फिल्मों धड़कन,बाजीगर,लाइन इन ए मेट्रो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।