छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में जाना हर किसी का सपना होता हैं। दरअसल बिग्ग बॉस के घर से निकलने के बाद लोगों को जो फेम और शौहरत मिलती हैं। उसके लिए हर कोई एक बार इस शो का हिस्सा जरूर बनना चाहता हैं। वही इसी साल बिग्ग बॉस का 16वां सीजन आने वाला हैं। जिसको लेकर मेकर्स अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। और सीजन को हिट कराने के लिए कई बड़े और कॉट्रोवर्सिअल स्टार्स को एप्रोच करना भी शुरू कर दिए हैं। वही इन्ही में से अब एक नाम ऐसा भी सामने आ रहा हैं। जिसे सुनने के बाद आपके भी होश उड़ने वाले हैं।

दरअसल बिग बॉस 16 के मेकर्स ने सीजन को सुपरहिट बनाने के लिए कमर कस ली है। इसलिये इस बार वो बॉलीवुड और टीवी के पॉपुलर सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं। अब इन्हीं कंटेस्टेट्स में शाइनी आहूजा का नाम भी जुड़ गया है। कहा जा रहा है कि बिग बॉस के घर में शाइनी आहूजा की धमाकेदार एंट्री देखने को मिल सकती है। मेकर्स शो पर शाइनी को लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब देखना ये भी दिलचस्प होने वाला हैं की क्या इस काम में वो कितने सफल हो पाते हैं।

आपको याद नहीं होतो आपको बता दे की ये वही शाइनी आहूजा हैं जिनपर साल 2009 में इनका नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब एक्टर की नौकरानी ने उन पर रेप का आरोप लगाया है। यही नहीं, मामले में शाइनी को 7 साल की सजा भी सुनाई गई थी। अपनी सफाई में एक्टर ने कहा कि उनके और हाउसहेल्पर के बीच जो कुछ भी हुआ, वो उनकी रजामंदी से हुआ था। इस स्टेटमेंट के साथ उन्होंने कोर्ट से रिहाई की अपील की, जिसके बाद उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया।

वही शाइनी के ऊपर लगे ऐसे इल्जामों के बाद उनका फिल्मी करियर तो पूरी तरह डूब गया। लेकिन अपने शुरूआती दिनों में शाइनी ने बॉलीवुड में कई हिट फ़िल्में दी हैं।

जिनमे से भूल भुलैया, गैंग्सटर, लम्हें और वैलकम बैक जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया. शाइनी आहूजा उन स्टार्स में से हैं जिनके क्यूट लुक्स पर हर कोई फिदा रहता था। अब देखना होगा कि वो बिग बॉस में आते हैं या नहीं, और अगर आये तो फिर से अपना जादू चला पाते हैं या नहीं।