टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे बेहतरीन फेज से गुज़र रहे हैं। एक्टर जल्द ही पापा बनने वाले हैं। वहीं, फैंस भी दीपिका कक्कड़ के खुशखबरी सुनाने का इंतज़ार कर रहे हैं। इसी बीच शोएब से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी सामने आई है। एक्टर भले ही अब ऐशो-आराम की ज़िन्दगी बिता रहे हो लेकिन एक वक़्त ऐसा आया था जब उन्हें अपने पिता के इलाज के लिए अपनी कार तक बेचनी पड़ गई थी। अब खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है।

शोएब इब्राहिम ने बताया, “मैं खुश हूं कि जबसे मेरा शो ऑन एयर हुआ है, तबसे मुझे राजवीर के किरदार के लिए ढेर सारा प्यार मिल रहा है। अजूनी ने मुझे वापसी का मौका दिया है और मैं हमेशा उम्मीद करूंगा कि फैंस इस किरदार को प्यार देते रहें। मेरे मन में फैंस के लिए बहुत सम्मान है।” इसके अलावा एक्टर ने बताया कि जब वो ‘ससुराल सिमर का’ को छोड़ रहे थे तो वो डरे हुए थे क्योंकि वो शो उस वक्त पीक पर था और अच्छा परफॉर्म कर रहा था।

शोएब ने कहा, “हां मैं डरा हुआ था, जब मैंने ससुराल सिमर का छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद 3 साल तक मेरे पास काम नहीं था। लेकिन मैं ये मानता हूं कि अगर आपको अपनी लाइफ में कुछ हासिल करना है तो आपको रिस्क लेना पड़ता है। मुझे पता था कि ये मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग होने वाला है क्योंकि मुझे अपनी फैमिली को भी देखना था। वो उस समय भोपाल में थे। लेकिन मैं सबसे बड़ा था तो मेरे ऊपर काफी जिम्मेदारियां थीं, जिन्हें मुझे पूरा करना था। मुझे अपनी फैमिली के लिए सबकुछ करना था।”

एक्टर ने आगे कहा, “जब मैं ‘ससुराल सिमर का’ कर रहा था तो मैंने कुछ चीजें बना ली थीं। दीपिका उस वक्त मेरी करीबी दोस्त थी और वो उस समय मुझे बहुत सपोर्ट करती थी। हमारा स्ट्रांग बॉन्ड था। शो को छोड़ने के बाद मैंने खुद पर काम करना शुरू किया। उन 3 सालों में अपने आपको सुधारा जैसा कि शाहरुख खान सर कहते हैं- जो कुछ नहीं करते वो कमाल करते हैं।”

शोएब इब्राहिम ने अपने स्ट्रगल के दिनों को भी याद किया। उन्होंने बताया, ‘उन 3 सालों में मुझे मुंबई समझ आ गई और मैंने बहुत ही करीब से इसे देखा। इसके पहले मैंने स्ट्रगल नहीं किया था। मुझे अपना पहला शो पलकों की छांव में बिना ज्यादा स्ट्रगल किए मिला। मैं भोपाल से सीधे मुंबई आ गया। जब ये शो बंद हुआ तो मुझे तीन महीने के अंदर ससुराल सिमर का मिल गया। इन तीन सालों में मुझे कई अच्छे और बुरे लोग मिले। कई उतार-चढ़ाव देखे। मुझे याद है कि मेरे पापा की तबीयत उसी दौरान खराब हो गई थी। और मैंने कार खरीदी थी जब मैं कमा रहा था और मुझे उनका इलाज कराने के लिए उसे बेचना पड़ गया। मैं ऐसे लोगों से मिला, जिन्होंने मुझे ठगा, मुझसे पैसे लिए और भी कई चीजें हुईं, लेकिन मैंने इन सालों में बहुत कुछ सीखा।”