टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर के किरदार से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ काफी टाइम से छोटे पर्दे से दूर हैं। मगर दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज से गुजर रही हैं। दीपिका जल्द ही मां बनने वाली हैं।

टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी में शोएब और उनकी फैमली दीपिका का खास ख्याल रख रहे हैं और एक्ट्रेस भी अपनी पहली प्रेग्नेंसी को दिल खोलकर एन्जॉय कर रही हैं। शोएब अपनी वाइफ की हर जरुरत का बहुत ख्याल रख रहे हैं। मगर इसके बावजूद सोशल मीडिया पर कपल ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया।

दरअसल, हाल ही में शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ के लिए इफ्तारी का खाना बनाया था। हालांकि इसी बीच शोएब और दीपिका दोनों को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोगों ने दीपिका को एक लापरवाह मां तक कह दिया जिस पर शोएब भड़क गए और उन्होंने ऐसा कहने वालों को जमकर फटकार लगाई है।

फेमस टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और कुछ वक्त पहले इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग सेशन किया था। इस सेशन में होने वाले डैडी से उनके और दीपिका के फैंस ने जमकर फादरहुड और एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर ढ़ेर सारे सवाल पूछे थे जिनके जवाब शोएब देते दिखे।

इस दौरान एक यूजर ने पूछा, “दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी में इतनी अनहेल्थी चीजें क्यों खाती हैं? क्या उन्हें अपने होने वाले बच्चे की कोई परवाह नहीं है?” इस सवाल पर शोएब ने मुहंतोड़ जवाब देते हुए कहा, “हर मां अपने बच्चे की परवाह करती है। दीपिका सारी जरूरी न्यूट्रीशियंस लेती हैं और फिर प्रेग्नेंसी है, जो दिल करता है खाती है। वो ये टाइम एंजॉय कर रही हैं और खुश रह रही हैं।”


वहीं, एक फैन ने जब शोएब से उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में सवाल किया तो एक्टर ने फादरहुड को अपना नेक्स्ट प्रोजेक्ट बताया। एक अन्य यूजर ने पूछा कि “वो पिता बनने के बाद कौन सी क्वालिटी एडेप्ट करेंगे?” इस पर एक्टर ने कहा, “अपने बेबी के साथ लेटना और उसे कहानी सुनाना। इंशाल्लाह।”