सारा अली खान का नाम इन दिनों फेमस इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है। उनकी लव लाइफ पर फिलहाल सबकी नज़रे टिकी हुई हैं। लेकिन ये कन्फ्यूज़न भी अभी बरकार है कि आखिर शुभमन गिल किसे डेट कर रहे हैं, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को या फिर सारा अली खान को? आपको बता दें, शुभमन गिल इन दोनों ही सारा के साथ स्पॉट हो चुके हैं।

ऐसे में फैंस अभी तक ये जान नहीं पाए कि शुभमन को कौनसी सारा पसंद है। लेकिन अब जो हुआ है उससे अफवाहे उड़ने लगी हैं कि अब इस क्रिकेटर का ब्रेकअप हो चुका है। दरअसल, सारी कंफ्यूजन तब शुरू हुई जब शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की फोटो और वीडियो सामने आए। फिर बाद में फैंस ने एक ही जगह से शुभमन और सारा तेंदुलकर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं।

लोगों ने अंदाज़ा लगाया कि शुभमन की तस्वीर उसी बैकग्राउंड में क्लिक की गई है, जहां सारा बैठी हुई थीं। वहीं, इन दोनों ने ही कभी फैंस कि इस कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश नहीं की। बल्कि सारा अली खान के साथ भी क्रिकेटर नज़र आ चुके हैं लेकिन उन्होंने भी कभी इन अफवाहों पर कोई बयान नहीं दिया।

ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेटर पहले सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे थे और फिर उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया। जिसके बाद शुभमन ने सारा अली खान को डेट करना शुरू किया। लेकिन अब इस कहानी में भी नया ट्विस्ट आ गया है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल ने कथित तौर पर सारा अली खान के साथ ब्रेकअप कर लिया है।

इतना ही नहीं उन्होंने सारा अली खान को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अनफॉलो कर दिया। जिसके बाद शुभमन की डेटिंग लाइफ को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा शुरू हो गई है।