टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति के बीच की लड़ाई कई दिनों से कुछ ज़्यादा ही लाइमलाइट में बनी हुई है। वैसे तो इन दोनों के बीच लम्बे समय से प्रॉब्लम्स चल रही है और वक्त- वक्त पर अक्सर दोनों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ से कोई न कोई बयान सामने आ ही जाता है लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। जबसे श्वेता तिवारी ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका गई है तभी से अभिनव श्वेता के यहां न होने का पूरा फायदा उठा रहे है। वो रोज़ उनके खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है और श्वेता ढेरो इलज़ाम लगा रहे है।
वहीं श्वेता भी पति के इन आरोपों को मुंह तोड़ जवाब देती नजर आ रही हैं। ऐसे में अब श्वेता ने अपने सोशल अकाउंट पर एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर सभी हैरान हैं और उनके पति अभिनव की हरकत को लोगों ने शर्मनाक बताया हैं। श्वेता तिवारी ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियोज पोस्ट किये। एक वीडियो में सीसीटीवी फुटेज हैं तो वहीं एक में उनका बेटा रेयांश काफी डरा हुआ नजर आ रहा है।

श्वेता ने आगे लिखा, ‘इस घटना के बाद मेरा बच्चा एक महीने से भी ज़्यादा समय तक डरता था, वो इतना डर गया था कि वो रात में ठीक से सो भी नहीं पाता था! उसके हाथ में 2 हफ्ते से भी ज़्यादा समय तक दर्द हुआ था। अब भी वो अपने पापा के घर आने या उनसे मिलने से डरता है। मैं अपने बच्चे को इस मेंटल ट्रॉमा से गुजरने नहीं दे सकती… मैं उसे शांत और खुश रखने की पूरी कोशिश करती हूं! लेकिन यह भयानक आदमी हमेशा ही मेरे बच्चे की मेन्टल हेल्थ बिगाड़ने में लगा रहता है! अगर ये फिजिकल एब्यूज नहीं है तो क्या है !!!!? ये मेरी सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज है।’
श्वेता तिवारी के इस पोस्ट के बाद सबको सच्चाई दिख गई है। वही उनके पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक का सपोर्ट दिखाई दिया। सभी अभिनव के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है। साथ वहां भीड़ में खड़े लोगो पर मदद न करने भी गुस्सा ज़ाहिर कर रहे है। सभी का कहना है की श्वेता को तुरंत अभिनव के खिलाफ कंप्लेंट फाइल कर देनी चाहिए।