बॉलीवुड गलियारों में आए दिन किसी ना किसी स्टार की डेटिंग की खबरें सामने आती रहती हैं। पिछले काफी वक्त से गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की डेटिंग की खबरें आती रहती हैं। मगर दोनों ने में किसी ने भी अपने रिलेशन पर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि इस बार जो नव्या और सिद्धांत का जो वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद एक बार फिर इनके डेटिंग की खबरें तेज हो गई है।

दरअसल, हाल ही में सभी बी-टाउन सेलेब्स फिल्म प्रोड्यूसर अमृतपाल सिंह बिंद्रा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। इस पार्टी में नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी भी शामिल हुए थे। नव्या और सिद्धांत दोनों ही रेड कलर के आउटफिट्स में काफी अच्छे लग रहे थे। बर्थडे बैश के बाद नव्या और सिद्धांत दोनों को एक ही कार में जाते हुए स्पॉट किया गया। इस रूमर्ड कपल को एक साथ कार में देखते ही पैपराजी ने इन्हें घेर लिया और इन मोमेंट को अपने कैमरों में कैप्चर करने लगे।

वी़डियो में दोनों बैक सीट पर बैठेकर मुस्कुराते दिख रहे हैं, दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नव्या और सिद्धांत की डेटिंग की खबरें पिछले काफी वक्त से बी-टाउन गलियारों में फैली हुई है। इससे पहले भी दोनों को करण जौहर की बर्थडे बैश में भी नव्या और सिद्धांत साथ पहुंचे थे, मगर पैपराजी के सामने दोनों आगे-पीछे चलने लगे थे।
वहीं अब ऐसे दोनों का साथ में देखकर इनकी डेटिंग की अफवाहें सच में बदलती नजर आ रही है। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से अपने रिश्ते को लेकर कोई भी कन्फर्मेशन नहीं आया है। नव्या और सिद्धांत सोशल मीडिया पर भी एक दूसरेे की पोस्ट पर रिएक्ट करते हैं। इतना ही नहीं कई बार दोनों को एक-साथ स्पॉट भी किया गया है लेकिन दोनों हमेशा ही पैपराजी की नजरों बचाते दिखते है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी हाल ही में फिल्म फोन भूत में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अलावा कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर अहम रोल में थे। सिद्धांत चतुर्वेदी अब फिल्म ‘युधर’ और फिल्म ‘खो गए कहां हम’ में नजर आएंगे। वहीं, नव्या नवेली नंदा हाल ही में अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ एक पॉडकास्ट होस्ट करती दिखीं थी।