सिद्धांत चतुर्वेदी बॉलीवुड में बड़ा नाम बनते जा रहे है। एक्टर जिन भी प्रोजेक्ट्स में नज़र आते है वो सुपरहिट हो जाते है। हाल ही में सिद्धांत को दीपिका और अनन्या के साथ रोमांस करते देखा गया था। वही अब एक्टर जल्द ही स्क्रीन पर कैटरीना कैफ के साथ नज़र आने वाले है।

सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘फोन भूत’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है लेकिन अब खबर आ रही है कि सिद्धांत चतुर्वेदी बॉलीवुड से रिटायरमेंट लेने का मन बना रहे है। ऐसा हमारा नही बल्कि खुद सिद्धांत चतुर्वेदी का कहना है।

दरअसल, अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, सिद्धांत ने 3 ए-लिस्टर एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ काम करने के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।

आपको बता दे, एक्टर ने अपनी पहली फिल्म ‘गली बॉय’ में आलिया भट्ट के साथ काम किया था। वहीं ‘गहराइयां’ में सिद्धांत दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे और अब वो ‘फोन भूत’ में कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देने वाले है।

इसी बीच ये पूछे जाने पर, कि 3 ए-लिस्टर्स एक्ट्रेसेस के साथ काम करने के बाद, वो कैसा महसूस करते हैं? तो इस पर सिद्धांत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे आलिया, दीपिका और कैटरीना के साथ काम करने के बाद, रिटायर हो जाना चाहिए। ये मॉर्डन टाइम में सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से 3 हैं और उन तीनो के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है।’