अपनी शादी को कम्प्लीट कर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने प्रोफेशनल लाइफ में फोकस कर आने वाली फिल्म्स के लिए कड़ी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘योद्धा’ की शूटिंग को पूरा किया हैं। जिसके बाद एक्टर को दिल्ली एयरपोर्ट पर ब्लैक कलर की हुडी और मैचिंग ट्रैक पैंट में स्पॉट किया गया था।

जिस दौरान एक्टर काफी जल्दबाजी में लग रहे थे। इसी दौरान सिद्धार्थ ने गेट के अंदर एंट्री करने से पहले पैपराजी द्वारा कुछ सवालों का जवाब भी दिया। लेकिन एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा जा रहा है कि एक्टर काफी रूड और मीडिया से नाराज दिखाई पड़े। इस पर एक्टर के फैंस भी अब उनके बचाव में उतर आए हैं।
सिद्धार्थ की एयरपोर्ट वीडियो हुई वायरल
बता दें कि इंस्टाग्राम हैंडल पर सामने आयी एक क्लिप का एक पीस शेयर किया गया हैं। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी हड़बड़ी में एयरपोर्ट के गेट के अंदर भागते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान पैपराजी ने उनसे ‘नाटू नाटू’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की ऑस्कर 2023 में मिली बड़ी जीत को लेकर उनके व्यूज पूछे तो सिद्धार्थ ने जवाब दिया, “प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी चल रही है!” बस इसी को लेकर एक्टर को ट्रोलर्स के निशाने पर आना पड़ गया।
सिद्धार्थ के बहाव में खड़े हुए फैंस

इस क्लिप के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने सिद्धार्थ को ट्रोल किया तो वही कुछ उनके बचाव में भी डट कर खड़े दिखे। तो वही कुछ लोगों को लगा कि सिद्धार्थ इसके बजाय ‘टीम को बधाई’ जैसा कुछ कह सकते थे जबकि कुछ ने उन्हें रूड कहा। हालांकि जल्द ही उनके फैंस एक्टर के बचाव में कूद पड़े और वीडियो के केवल एक स्पेसिफिक पार्ट को पोस्ट करके दर्शकों को गुमराह करने के लिए इंस्टाग्राम हैंडल की आलोचना भी की।

उनके बचाव में उतरे एक फैंन ने कमेंट कर लिखा, “ सबसे पहले उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां पेप्स नहीं थे और वह हड़बड़ी में थे फिर भी उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में ह्यूमर के साथ कहा लेकिन आप लोगों को लगता है कि वह गुस्से में हैं?? कुछ भी पोस्ट करते हो पहुंच के लिए.” एक और फैन ने लिखा, “ वह हमेशा मीडिया के साथ गर्मजोशी से पेश आते हैं लेकिन मीडिया को भी कुछ शालीनता रखनी चाहिए और अगर कोई जल्दी में है तो उसे थोड़ा स्पेस देना चाहिए.”
अपनी स्टोरी में ‘नाटू नाटू’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ को बधाई देते दिखे सिद्धार्थ

वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘नाटू नाटू’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ की दोनों टीमों को पहले ही बधाई दे दी थी। अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्टर ने लिखा था, “वास्तव में हिस्टोरिक डे टू वेक अप टू. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए द एलिफेंट व्हिस्पर्स और बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नाटू नाटू को एकेडमी अवॉर्ड जीतने के लिए दोनों टीमों को बधाई.”
सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
.jpg)
बात करे अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में 2023 में ओटीटी पर रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर ‘मिशन मजनू’ में उनको आखिरी बार देखा गया था जिसने दर्शको को काफी एंटरटेन किया। और अब सिद्धार्थ के पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट हैं। न्यूली वेड सिड जल्द ही दिशा पटानी और राशी खन्ना के साथ एक्शन फिल्म ‘योद्धा’ में दिखाई देंगे। साथ ही जल्द ही सिद्धार्थ बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में भी नजर आएंगे जिसमे उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी अहम भूमिका निभाती दिखेंगी।