फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की गुत्थी जैसे-जैसे सुलझ रही
है, वैसे-वैसे हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। सिंगर पर गोलियों की बौछार करने
वाले दो और शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें एक अंकित सिरसा सिर्फ 19
वर्ष का है जिसे दिल्ली के अंतरराज्यीय बस अड्डे से अरेस्ट किया
गया है। ये अंकित वही शख्स है जिसने मूसेवाला को सबसे करीब से शूट किया था।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, 19 साल का अंकित नौवीं पास है और अंकित ने यह
पहला मर्डर किया था। अंकित हरियाणा केसोनीपत के गांव सेरसा का रहने वाला है।
उसने सिर्फ चार महीने पहले गोल्डी बरार गैंग जॉइन किया था। उसकी गैंग के सदस्य सचिव भिवानी के साथ कई तस्वीरें
मिली हैं। उसने सिद्धूवाला पर दोनों हाथों से लगातार गोलियां दागी थीं।
इसी के साथ इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अकिंत जब सिद्धू मूसेवाला को निशाना
बनाया तब उसके साथ प्रियव्रत फौजी भी गोलियां बरसा रहा था। दोनों हत्या के बाद
गुजरात जाकर छिप गए थे और 7 जून तक वहीं रहे। प्रियव्रत फौजी और अंकित सिरसा ने
सिद्धू मूसेवाला पर हमले के वक्त पंजाब पुलिस की वर्दी पहन रखी थी ताकि उन पर कोई
शक नहीं कर सके और मर्डर के बाद उन्हें भागने में भी आसानी हो।
वहीं अंकित के साथ पकड़ा गया दूसरा आरोपी सचिन भिवानी मूसेवाला मामले के चार
शूटरों को पनाह देने के लिए जिम्मेदार था। राजस्थान के चुरू के एक जघन्य मामले में
भी सचिन वांटेड चल रहा था। सचिन भिवानी राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की सारी
गतिविधियों को संभालने वाला मुख्य शख्स था।
फिलहाल पुलिस को पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 9 एमएम
बोर की एक पिस्टल, 10 कारतूस, 2.30 एमएम बोर की एक
पिस्टल, 9 कारतूस और पंजाब पुलिस की तीन वर्दी, एक डोंगल और सिम के साथ दो मोबाइल हैंडसेट भी बरामद हुए हैं।