बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल जुबिन इस वक़्त अपने गानों को लेकर नहीं बल्कि अपकमिंग कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वैसे तो जुबिन ने बॉलीवुड में कई ऐसे गाना गाया हैं जिसे सुनने के बाद लोग उनके डाई हार्ट फैन बन जाते हैं। लेकिन इस बार जुबिन में कुछ ऐसा कर दिया हैं जिसके बाद लोग उन्हें सीधा बहिष्कार ही करने पर उतर गए हैं।वही अब इस पुरे मामले में खुद जुबिन ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी हैं,और सिंगर ने कुछ इस तरह अपनी बातों को लोगों के सामने रखा हैं।

दरअसल सिंगर जुबिन नौटियाल ट्विटर पर कल से ट्रेंड हो रहे हैं। ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal हैशटैग पर हजारों ट्वीट्स किए गए हैं। इसके जरिए सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।वही ये पूरा मामला इसलिए शुरू हुआ क्यों की जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोल्स का शिकार हुए हैं।ट्विटर पर जुबिन नौटियाल के अगले कॉन्सर्ट का पोस्टर वायरल हो रहा है।

इस पोस्टर में ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर बवाल शुरू हो गया है। कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर कर दावा किया है जय सिंह नाम का ये शख्स असल में भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है। यूजर्स का कहना है कि शख्स का नाम जय सिंह बल्कि रेहान सिद्दिकी है।

वही अब इन सारे मांमले में खुद जुबिन नौटियाल का रिएक्शन सामने आया हैं। जहां सिंगर ट्वीटर पर ये ट्वीट करते हुए दिख रहे हैं की “नमस्कार दोस्तों और ट्विटर परिवार, मैं यात्रा कर रहा हूं और अगले पूरे महीने की शूटिंग करूंगा। अफवाहों से परेशान न हों। मुझे अपने देश से प्यार है 🙏 आई लव यू ऑल”


लेकिन इन सब के बावजूद लोगों में काफी गुस्से एक माहौल देखने को मिल रहा हैं और लगातार जुबिन को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही हैं। साथ ही लोगों का कहना हैं की जय सिंह आतंकवादी समूह आईएसआई से जुड़ा है।पुलिस उसे 30 साल से सर्च कर रही हैं।
