स्मृति ईरानी बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि राजनीति में जाने जाने वाला दुनिया का चमकता सितारा है, स्मृति ईरानीअपने बेबाक अंदाज से जानी जाती है। बता दे स्मृति ने अपने करियर की शरुवात टीवी इंडस्ट्री से की थी जिसके बाद उनका सितारा राजनीती में भी चमक गया। वही आज स्मृति ईरानी बॉलीवुड ही नहीं राजनीति में भी जनि जाती है साथ ही स्मृति को मोदी सरकार का चमकता सितारा कहना भी गलत नहीं है।

बता दे आज स्मृति ईरानी का जन्मदिन है उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर आज हम आपको बातएंगे उनके करियर से जुडी ख़ास बाते। स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ था उनकी माँ पंजाबी और पिता असम से तालुक रखती है। जिसके बाद अपने परिवार की आर्थिक स्तिथि ठीक न होने की वजह से उन्होंने अपने परिवार की मदद करने की सोची उन्होंने वेट्रेस से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मार्किटिंग भी की है।

जिसके बाद स्मृति ने मुंबई सपनो के शहर में जाकर अपनी किस्मत का ताला अज़माया फिर स्मृति ने अपने सपनों को लेकर संघर्ष करते हुए साल 1998 में मिस इंडिया का ऑडिशन दिया पर उनके इस फैसले से उनके पिता सहमत नहीं थे लेकिन स्मृति को उनकी मां का साथ मिला जिसके बाद स्मृति ने फाइनल तक इस कम्पीटशन में अपनी जगह बनाई।

जीत हासिल न कर सकी स्मृति ने हार न मानते हुए लगातार ऑडिशन दिए। जिसके बाद एक्टिंग में बड़ा ब्रेक उन्हें एकता कपूर ने साल 2000 में टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में लीड रोल से मिल गया। इस शो से वह घर-घर में फेमस हो गईं। यही नहीं देश भर में फेमस होने के बाद साल 2003 में स्मृति ने भाजपा जॉइन की।

जिसके बाद लगातार स्मृति ऊचाइयो की सीढ़िया चढ़ती रही। इसके बाद साल 2010 में महिला विंग का अध्यक्ष और भाजपा का राष्ट्रीय सचिव बना दिया गया।