बॉलीवुड की फिट और फाइन एक्ट्रेस कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल मलाइका इन दिनों छोटे परदे पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर ढेरो लाइमलाइट बटोर रही हैं। अभिनेत्री के शो में आए दिन नए-नए खुलासे होते रहते हैं। कभी एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ को लेकर चौकाने वाली बातें सामने आती है तो कभी अपने लव लाइफ को लेकर। वही शो को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं।

दअरसल हाल ही में इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका अरोड़ा की फैमिली उनकी मां, बेटा अरहान खान और बहन अमृता अरोड़ा भी नजर आए। जहां एपिसोड में दोनों बहनों के बीच काफी ज्यादा अनबन दिखी,जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही हैं। वही अब इस एपिसोड से एक और खबर तेजी से वायरल हो रही हैं। जहां मलाइका बे बेटे अरहान अपनी ही मां के कपड़ो का मजाक बनाता हुआ नजर आ रहा हैं।

बता दे की इस शो में मलाइका एक खूबसूरत का टॉप पहनकर आई थीं। इसको उन्होंने पैंट के साथ पेयर किया था।मलाइका की ड्रेस देखने के बाद अरहान ने उसकी तुलना टेबल नैपकीन से कर दी। अरहान ने कहा आप अभी जेल के कैदी की तरह दिख रही हो। बेटे की इस बात पर मलाइका भी कुछ रिएक्ट नहीं कर पाईं, बस हंसती रहीं। बता दें कि अरहान अपनी मासी अमृता अरोड़ा के काफी करीब हैं। अरहान ने अमृता को अपनी दूसरी मां बताया है।
अरहान मलाइका और अरबाज दोनों के बेटे हैं। भले ये दोनों कपल अब हमेशा के लिए अलग हो गए हैं। लेकिन अरहान के साथ अभी भी दोनों काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। अरहान की बात करें तो वह इन दिनों अमेरिका में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू भी कर सकते हैं।

वही मलाइका के इस रियलिटी शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता हुआ दिख रहा हैं। जहां शो में एक्ट्रेस के कई राज भी सामने आ रह हैं।