बॉलिवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर इन दिनों छाई हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी इंगेजमेंट की रूमर्स के चलते सुर्खियों में आई थी। हालांकि वो खबरे तो गलत निकली, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस का नाम लगातार एक्टर जहीर इकबाल संग जोड़ा जा रहा है।

वही अब सोनाक्षी अपने एक नए पोस्ट के चलते फिर लाइमलाइट में है। अब सोनाक्षी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरें पर जब आप एक नज़र डालेंगे तो आपके लिए सोनाक्षी को पहचान पाना भी मुश्किल होगा।

उनकी इस फोटो को देख फैंस तो क्या उनकी करीबी दोस्त हुमा कुरैशी ने भी उन्हें ‘डरावना’ कह दिया है! दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें वो Blonde लुक में नजर आ रही हैं।
उनकी ड्रेस की तरह उनके बाल भी सुनहरे रंग के दिख रहे हैं। अब इस लुक को देखकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा के पोस्ट पर फैंस तो कॉमेंट कर ही रहे हैं, लेकिन उनकी करीबी दोस्त हुमा के कॉमेंट ने सभी का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने सोनाक्षी के इस लुक को ‘डरावना’ बताया है।

वही फैंस की बात करे तो किसी को उनका ये नया लुक पसंद आ रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है। एक शख्स ने उनकी तारीफ करते हुए एक्ट्रेस को जलपरी बताया तो किसी ने सोना को ट्रोल करते हुए उन्हें बूढी दादी कह दिया।