बेशक बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनम कपूर ने कम फिल्मों में काम किया हो लेकिन इन्होंने एक से एक हिट फिल्म बॉलीवुड को दी है। साल 2018 में आई फिल्म वीरे दी वेडिंग से भी सोनम कपूर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। बता दें कि एक समय में हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर की जिंदगी में अब ऐसा वक्त आ गया है कि उनके साथ कोई बॉलीवुड एक्टर काम करने को तैयार नहीं है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सोनम कपूर ने ये बात खुद एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताई है।

सोनम कपूर ने साल 2007 में फिल्म सांवरिया से डेब्यू किया था। सोनम ने बताया कि क्योंकि मैं अनिल कपूर की बेटी हूं इसलिए सबको ऐसा लगता था कि मैं सिल्वर स्पून बेबी हूं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था। लोग ये नहीं जानते कि फिल्म आईशा जो साल 2010 और दिल्ली 6 जो साल 2009 में रिलीज हुई थी।
.jpg)
इन दोनों ही फिल्मों में मैंने काम करने के लिए ऑडिशन दिया था और मेरा ऑडिशन क्लियर होने के बाद मुझे इन फिल्मों में काम करने का मौका मिला। मैं बता नहीं सकती कि ये सबकुछ कितना ज्यादा मुश्किल था। क्या आप जानते हैं फिल्म खूबसूरत बनाने में हमें कितनी मेहनत लगी थी।
.jpg)
कोई भी बॉलीवुड एक्टर मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं था क्योंकि फिल्म का नाम खूबसूरत था। इसलिए मुझे हारकर फवाद खान को पाकिस्तान से लाना पड़ा और फिर देखिए उसके बाद क्या हुआ। फवाद खान एक चमकते हुए सितारे बन गए। उनमें गजब का कॉन्फीडेंस आ गया।

बता दें कि सोनम कपूर जल्द ही अपनी आगामी फिल्म द जोया फैक्टर में दिखाई देंगी। इस फिल्म में सोनम कपूर के साथ दलकीर सलमान लीड रोड में हैं। ये फिल्म एक किताब पर आधारित है।