पूरे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने कमाल फैशन सेन्स को लेकर मशहूर सोनम कपूर फैशन के मामले में कितनी लाजवाब हैं इस बात से तो सभी बखूबी वाखिफ़ हैं। हाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म देने वाली सोनम इन दिनों अपने मदर हुड को काफी एन्जॉय कर रही हैं, एक्ट्रेस अपने लंदन वाले घर में ज़्यादा-से-ज़्यादा समय अपने बेटे वायु संग गुज़ारना चाहती हैं जोकि उनकी कई पोस्ट से ज़ाहिर भी होता हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं की सोनम का ये लन्दन वाला घर कितना आलिशान हैं। और कैसे सोनम अपने इस महल जैसे घर में अपना पूरा समय कैसे बिताती हैं। तो चलिए आज हम आपको सोनम के इस लंदन वाले घर का टूर करवाएंगे जिसे देखने के बाद आपकी आँखें फटी की फटी रह जाएँगी।
नॉटिंग हिल में हैं ये आलीशान आशियाना

सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन हसबैंड आनंद आहूजा अपने बेटे वायु कपूर आहूजा के साथ लंदन के नॉटिंग हिल में एक आलीशान महल जैसे घर में रहते हैं। इसे महल बोलना यूँ ही नहीं हैं बल्कि इस घर की लग्जरी इसे खुद एक महल बनाती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने घर की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी शेयर की थी जिससे ये पता चला की सोनम का ये घर कितना आलिशान और बड़ा हैं।
सोनम ने शेयर की घर की तस्वीरें

अपने इस घर की कुछ झलकियां दिखाते हुए खुद सोनम ने जो तस्वीरें शेयर की थी उनमें वे रेड एंड ब्लैक कलर की एक ड्रेस में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। तो वहीं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके घर में बड़ा सा एक ग्रीन कलर का कंफर्टेबल काउच है जिस पर सोनम आराम से रिलैक्स होती देखी जा सकती हैं। साथ ही में बैकग्राउंड में दीवारों पर काफी पेंटिग्स लगी हुई नजर आ रही हैं जोकि घर को एक क्लासी लुक दे रही हैं।

सोनम ने अपने आलीशान घर की झलक दिखाते हुए ग्रीन कलर के काउच के साथ जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराई हैं और घर का एक लुक शेयर किया हैं।
बड़ा डायनिंग टेबल देता हैं रॉयल टच

बता दे की अपने घर के दूसरे हिस्से की झलक दिखाते हुए सोनम के घर में बड़ी सी डाइनिंग टेबल भी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने डाइनिंग टेबल की तस्वीर शेयर की थी जिसे किसी पार्टी के लिए फ्लावर्स से डेकोरेट किया गया था और साथ ही उस पर जिस तरीके से प्लैट्स और बाकी सामान को ऑर्गनाइसड तरीके से रखा हुआ था उससे ये साफ़ पता चला की सोनम अपने इस घर में हर एक चीज़ को कितने सही ढंग से रखना पसंद करती हैं।

सोनम के डाइनिंग एरिया में एक वुडन राउंड टेबल भी रखा गया है जोकि देखने में बेहद सुन्दर हैं। इसे भी खूबसूरत स्प्रिंग फ्लॉवर्स और डिलिशियस चॉकलेट्स से डेकोरेट किया गया हुआ है। सोनम ने अपने डाइनिंग एरिया को खूबसूरत लाइट्स और बैलून से डेकोरेट किया है। एक्ट्रेस की डाइनिंग टेबल पर खूबसूरत कटलरी और कैंडल्स रखी गई हैं जोकि किसी स्पेशल ऑकशन की ओर इशारा करती दिख रही थी।

सोनम ने अपने लंदन वाले घर को काफी कंफर्टेबल तरीके से रखा हुआ है जिसकी गवाह उनकी ये शेयर की गई तस्वीरें हैं। सोनम ने अपने घर में काफी एंटीक वुडन फर्नीचर रखा है जो उनके घर को एकदम क्लासी और परफेक्ट बनाता हैं।

इनसाइड तस्वीरों में सोनम का घर आलीशान महल से कम नहीं लग रहा है। और ना सिर्फ घर बल्कि सोनम के घर की एंट्री भी काफी शानदार है। जिसमे दीवारों को व्हाइट पेंट से कलर किया गया है साथ ही दरवाजे ब्लैक कलर में पेंट नजर आ रहे हैं जोकि ब्लैक एंड वाइट का कॉम्बिनेशन क्रिएट करते हैं।