

दरअसल सोनम कपूर ने अपने 20 मिलियन फॉलोअर्स होने पर इंस्टाग्राम पर अपनी एक डीप नेक ऑफ-शोल्डर ग्रीन मिडी ड्रेस में फोटो शेयर की थी। इसमें वह काफी ज्यादा गार्जियस लुक में नजर आ रही थी।

सोनम कपूर सोशल मीडिया काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं और अपनी तरह-तरह की फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सोनम ने अपनी एक ऐसी तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है जो अब जमकर वायरल हो रही है।

सोनम कपूर की फोटो के साथ एक फैन ने की छेड़छाड़
दरअसल अभिनेत्री ने जो फोटो शेयर की है उसमें आप उनका बूढ़े होने का रूप देख सकते हैं। सोनम की ये वायरल हो रही तस्वीर उनके फैन द्वारा फोटोशॉप की गई है। जिसे अब सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

सोनम कपूर के फैन ने उनकी ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा जब वो 75-80 साल की हो जाएंगी तो ऐसी दिखेंगी,लेकिन वे खूबसूरत हैं सच में हमेशा के लिए ब्यूटी क्वीन। अगर सोनम कपूर सच में बुढ़ापे में भी ऐसी नजर आएंगी तो वह तब भी बेहद खूबसूरत ही दिखाई देंगी।

सोनम कपूर अभी क्या कर रही हैं
फिलहाल सोनम कपूर फिल्म जोया फैक्टर में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनकी जोड़ी साउथ इंडियन स्टार दलकीर सलमान के साथ बनती दिखाई देगी। ये फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने वाली है।