साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और तेलुगु स्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा की डेटिंग की खबरें पिछले काफी टाइम से सुर्खियां बटोरी रही हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद से रश्मिका और श्रीनिवास के रिलेशनशिप की खबरें तेजी से उड़ रही हैं। दोनों को एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद ना सिर्फ दोनों की डेटिंग की खबरें उड़ी बल्कि फैंस को इस बात का भी भरोसा हो गया है कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका का ब्रेकअप हो गया है।

जहां रश्मिका मंदाना ना तो विजय संग ब्रेकअप और ना ही श्रीनिवास संग डेटिंग की खबरों पर ध्यान दे रही हैं। वहीं साउथ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे एक्टर श्रीनिवास बेलमकोंडा ने रश्मिका संग डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्टर ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो रश्मिका मंदाना को डेट नहीं कर रहे हैं और वो दोनों सिर्फ दोस्त हैं।

मीडिया इंटरव्यू के दौरान श्रीनिवास ने रश्मिका संग डेटिंग अफवाहों पर बोलते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि ये कैसे आया, मुझे लगता है कि ये बिल्कुल बेसलेस है क्योंकि हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे और हम असल में एयरपोर्ट पर टकरा गए थे।हम दोनों ही हैदराबाद से हैं और हम मुंबई आते रहते हैं। तो ऐसे में हम कई बार एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से टकराते रहते हैं लेकिन मुश्किल से एक या दो बार पपराज़ी ने साथ में हमें एयरपोर्ट से बाहर आते देखा है। ये इसके बारे में।”

इसी के साथ उन्होंने रश्मिका की तारीफ करते हुए कहा, जब भी वो एक कमरे में होती हैं तो एक्ट्रेस हमेशा ही बहुत एनर्जी लेकर आती हैं। उन्होंने रश्मिका को एक वाइब्रेंट व्यक्ति कहा और एक्ट्रेस को अपने इस गुण को नहीं खोना चाहिए। बता दें कि कुछ टाइम पहले रश्मिका और श्रीनिवास को मुंबई एयरपोर्ट से एक-साथ बाहर आते देखा गया था, तभी से दोनों की डेटिंग की खबरें तेजी से फैल रही हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार प्रभास और डायरेक्टर एसएस राजामौली की एक्शन थ्रिलर छत्रपति के हिंदी रीमेक का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के हिंदी रीमेक का नाम छत्रपति है और इस फिल्म से श्रीनिवास अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। रश्मिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका जल्द ही रणबीर कपूर स्टारर एनिमल में लीड रोल में नजर आने वाली हैं।