

This is Beauty wtf is this🤮🤮 pic.twitter.com/TBvFE2CmKk
— Lokesh Saini (@LokeshVirat18K) April 16, 2023
नेटिज़न्स को ये ट्वीट बेहद घटिया लगा, जिसमें सुहाना खान को सिर्फ उनकी स्किन टोन के लिए नीचा दिखाया गया। अब लोग इसपर अलग-अलग तरह से रियेक्ट कर रहे हैं। एक यूज़र ने इस वायरल ट्वीट के जवाब में लिखा, “यही वजह है कि कई सेलेब्रिटीज अपने बच्चों का चेहरा जनता को नहीं दिखाना चाहते। विश्वास नहीं होता कि इस देश में अभी भी रंगवाद मौजूद है।”
This is the reason why many celebrities don’t want to show their children’s faces to the public. Can’t believe colourism still exists in this country. https://t.co/bfjMmA9Atn
— T H E T R A N C E R 😷 (@TheTrancer10) April 17, 2023
the colourism is alive & thriving in this country https://t.co/50te3QuIKc
— k (@krownnist) April 16, 2023
Wth is this! People literally judging someone by their looks just for some likes and reach? Like really who are you to compare their beauty? Everyone is beautiful in their own way! Shame on this kind of people🤢 !#MIvKKR https://t.co/HzWNR4XCm3
— woogly woops (@SanyalAishwarya) April 16, 2023
i only see two young women with heavy generational wealth minding their business while a colourist dumbass stays obsessed with them on twt https://t.co/e68BoZUFIr
— s. (@yourastrogf) April 16, 2023
तो एक यूज़र ने ट्वीट किया, “रंगवाद इस देश में जीवित है और फल-फूल रहा है।” एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, “मैं सिर्फ दो यंग वीमेन को देखती हूं जिनके पास भारी पीढ़ीगत संपत्ति है जो अपने काम से काम रख रही है जबकि एक मूर्ख उनसे ऑब्सेस्सेड है।” एक शख्स ने लिखा, “भारतीय अभी भी सोचते हैं कि गोरी त्वचा सुंदरता का प्रतीक है या जो भी हो। मैं हैरान भी नहीं हूँ, मैंने अपने पूरे जीवन में इसका अनुभव किया है और मैं अब भी करता हूँ।” कुछ इसी तरह से लोगो के रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।