बिग बॉस 16 का नाम जब भी जहन में आता हैं। इस सीजन की मंडली का याद आना तो लाजमी ही हैं। ऐसा इसलिए क्यों की शायद सीजन का ये सबसे यादगार शब्द रहा है। जिस किसी ने भी बिग बॉस का ये 16वां सीजन फॉलो किया होगा, वो इस शब्द से अच्छी तरह वाकिफ होगा। बता दे की इस मण्डली के सदस्य में अब्दु रोज़िक, एमसी स्टैन, निमृत कौर आलूवालिया, सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और साजिद खान शामिल थे। लेकिन अब इस मंडली को शायद किसी की नजर लग गयी हैं। और अब ये अलग होता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

दरअसल लम्बे समय से मंडली के दो खास सदस्य एमसी स्टैन और अब्दु रोज़िक के बीच तनाव देखने को मिल रही हैं। जहां अब्दु लगातार एमसी पर कई आरोप लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में मंडली की सदस्य सुम्बुल तौकीर खान भी अपनी खास टिपण्णी देती हुई दिखाई दे रही हैं। जहां एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू के दौरान सुम्बुल यह कहते दिखी हैं की- हर दोस्ती बुरे दौर से गुजरती है। हर रिश्ते में उतार चढ़ाव होते हैं। मेरा मानना है कि वक्त बीत ही जाता है और यह दोस्ती तो सच्ची है।
वैसे भी हर दोस्ती में लड़ाई झगड़े होते हैं। इन दोनों की लड़ाई इसलिए हाई लाइट हुई है क्योंकि दोनों मशहूर हैं। बाकी लोगों में भी लड़ाई झगडे़ होते हैं लेकिन उनके ज्यादा नहीं पता चलता। अगर अभी झगड़ा चल रहा है तो बाद में ठीक भी हो जाएगा। दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। स्टेन अब्दू से बहुत प्यार करता है और अब्दू भी स्टेन से प्यार करता है। तो जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।

बता दे की इससे पहले मंडली के सबसे मुख्य सदस्य शिव ठाकरे पर मंडली के बिखरे पर अपनी टिपण्णी देते हुए नजर आए थे। जहां शिव ठाकरे यह कहते दिखे थे की- छोटी मोटी अनबन है, लेकिन दोस्ती खत्म नहीं होगी।

जब तक वह हैं तब तब मंडली को टूटने नहीं देंगे। शिव ने यह भी कहा था कि वह जल्द ही अपने मंडली दोस्तों के साथ लेकर आने वाले हैं और सब पार्टी करते हुए नजर आएंगे।