कॉमेडी की दुनिया की जाने माने हस्ती सुनील ग्रोवर अपने कॉमेडी से आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर राज करते हैं। सुनील सिर्फ कॉमेडी में ही नहीं बल्कि एक्टिंग की दुनिया में भी अपना खूब नाम कमा चुके हैं। वैसे तो सुनील को सकहुल के समय से ही एक्टिंग और कॉमेडी करने का शौक था। और अपने स्कूल के समय से ही सुनील ने एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। वही सुनील को असली पहचान कपिल शर्मा के शो से मिली जहां सुनील ने इस शो में बेहतरीन मिमिक्री का जलवा तो दिखा ही था साथ ही उन्होंने रिंकू भाभी, गुत्थी और डॉ मशहूर गुलाटी बनकर लोगों के दिलों में अपनी स्पेशल जगह भी बना ली। लेकिन क्या आपको पता हैं की अपनी इतनी बेहतरीन एक्टिंग की सुनील चार्ज कितना करते हैं।

3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा में जन्मे सुनील ग्रोवर ने पंजाब यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। कॉमिक रोल करना उन्होंने कॉलेज से ही शुरू कर दी थी। वहीं सुनील ने एक्टिंग की शुरुआत तो दूरदर्शन के कॉमिक शो फुल टैंशन से ही कर दी थी लेकिन पहली बार उन्हें स्क्रीन टाइम मिला फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से किया था। इस फिल्म में सुनील अजय देवगन के साथ नजर आए थे।

वही सुनील ने भारत के पहले साइलेंट कॉमेडी शो गुटर गु में भी नजर आए थे। लेकिन कई फिल्मों और टीवी शोज में आने के बाद भी सुनील को अब तक वो पहचान नहीं मिली थी जो उन्हें 2013 में आए रियलिटी शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा से मिली थी। इस शो से सुनील को घर-घर में पहचाना जाने लगा।

वही सुनील ने अपने करियर में 17 फिल्में और 23 टीवी शो किए हैं। साथ ही वो 2 वेबसीरीज में भी नजर आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील की नेटवर्थ 21 करोड़ रुपए है। वो हर शो के एक एपिसोड के 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं वहीं किसी भी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए वो 1 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं।

एक्टर की वर्क फ्रंट की बात करे तो सुनील फिल्म गुडबाय और जवान की शूटिंग में भी बिजी हैं,इसी के साथ सुनील अभी द लॉफ्टर चैलेंज में गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं।