टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ फिलहाल पिछले महीनों से टीवी पर टेलीकास्ट नहीं किया जा रहा है। इस शो के कर्ता-धर्ता कपिल शर्मा ने शो के लिए कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया था। दरअसल कपिल शर्मा कुछ महीने पहले ही एक प्यारे से बेटे के पिता बने। उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने 1 फरवरी 2021 को बेटे को जन्म दिया था। फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए कपिल शर्मा ने कुछ महीनों शो से किनारा कर लिया था,जिसके बाद कपिल ने अब तक वापसी नहीं की है।

वहीं बीते कुछ समय से लगातार ये खबरें आ रही थीं कि सुनील ग्रोवर फिर से ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी कर सकते हैं। जिसे सुनकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित थे। इसके साथ उन्हें ऐसा लगा की अब कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सब ठीक हो चुका है। लेकिन ये बात वाकई सच है कि कपिल और सुनील के बीच अब सब ठीक है और दोनों फिर से दोस्त भी बन गए हैं। पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में सुनील ग्रोवर की वापसी मुश्किल है।

सुनील ने कहा अभी कोई प्लान नहीं…
इस बीच सुनील ग्रोवर ने ये भी कहा कि यदि भविष्य में कोई ऐसा प्रॉजेक्ट मिला, जिसमें वह कपिल शर्मा के साथ काम कर पाएं तो जरूर करेंगे। मालूम हो कपिल शर्मा एक बार फिर अपने कॉमिडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन को जल्द लेकर आने वाले हैं। जबकि, सुनील ग्रोवर वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर’में नजर आएंगे।

सुनील ग्रोवर ने कपिल के साथ फिर से काम करने को लेकर आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कहा फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है, मगर अगर कभी किसी दिन कुछ ऐसा मिलता है तो फिर हम जरूर साथ काम करेंगे। बता दें, सुनील ग्रोवर ने साल 2016-17 में कपिल के साथ झगड़ा होने के बाद सुनील ग्रोवर ने उनका शो छोड़ दिया था। इस शो में सुनील ने पहले रिंकू भाभी और फिर डॉ. मशहूर गुलाटी जैसे कई किरदार निभाते थे।

इस दिन टीवी पर वापस आएगा शो
खबरों की माने तो कपिल शर्मा एक बार फिर से ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ टीवी पर 21 जुलाई से नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। खास बात शो इस बार यह नए फॉर्मेट और बदले अवतार में होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कपिल शर्मा समेत पूरी टीम ने मिलकर 15 मई से शूटिंग भी शुरू कर दी है।