बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के अफेयर चर्चे शुरू से ही लाइमलाइट में रहे है। एक्ट्रेस का नाम अबतक कई हस्तियों के साथ जुड़ा है। कई बार खबरे सच्ची निकली तो कभी झूठी लेकिन फिर भी अबतक एक्ट्रेस शादी के बंधन में नहीं बंध पाई। आखिरी बार सुष्मिता सेन का नाम रोहमन शॉल के साथ जोड़ा गया था। इन दोनों ने कई मौको पर अपने प्यार का खुलेआम इज़हार किया।

दोनों अक्सर साथ में छुट्टियां मनाने निकलते थे। सुष्मिता की बेटियों के साथ भी रोहमन शॉल का अच्छा कनेक्शन है। लेकिन बावजूद इसके इनका ब्रेकअप हो गया और इस बार भी एक्ट्रेस की शादी नहीं हो पाई। सुष्मिता सेन अभी तक सिंगल हैं। सुष्मिता हाल ही में ट्विंकल खन्ना के शो ट्वीक इंडिया में पहुंचीं। इस दौरान सुष्मिता ने बताया कि उनके अब तक शादी ना करने की वजह उनकी बेटियां नहीं हैं।

इसके साथ ही सुष्मिता ने अब तक शादी ना करने की वजह बताई। सुष्मिता ने यह भी बताया कि कैसे वह 3 बार शादी करने के करीब पहुंच गई थीं, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने शादी नहीं की। सुष्मिता ने कहा, ‘मैं नहीं चाहती कि कोई आए और मेरी जिम्मेदारी बांटे, साथ ही ऐसा भी नहीं कि कोई मुझे मेरी जिम्मेदारी से पीछे हटाए।’

शादी को लेकर सुष्मिता ने कहा, मैं खुशनसीब हूं कि मेरी लाइफ में कई इंट्रेस्टिंग आदमी आए। जो एक वजह है मेरी शादी ना करने की वो यही है कि वह निराश थे। इसका मेरे बच्चों से कोई लेना-देना नहीं है। मेरे बच्चे कभी इस इक्वेशन में नहीं थे। मेरे दोनों बच्चे ने मेरी लाइफ के हर शख्स को खुले दिल से स्वागत किया है। उन्होंने कभी मुंह नहीं बनाया। उन्होंने सभी को प्यार और रिस्पेक्ट दिया। यह सबसे खूबसूरत चीज है देखने के लिए।’

सुष्मिता ने आगे कहा, ‘मैं 3 बार शादी के करीब पहुंच गई थी और इन तीनों से भगवान ने मुझे बचाया। मैं बता नहीं सकती कि उनकी लाइफ के साथ कौन सी आपदाएं आईं। भगवान ने मुझे बचाया, साथ ही मेरे बच्चों को भी। भगवान भी मुझे किसी खराब अफेयर में नहीं देखना चाहते थे।’