साजिद खान की बिग बॉस में हुई एंट्री की वजह से पुरे देश में हंगामा मच गया है। हर कोई उनके खिलाफ आवाज़ उठा रहा है, लोगो की मांग है कि साजिद जो कि मीटू का आरोपी है और जिसपर कई लड़कियों के साथ सेक्शुअल हैरासमेंट करने के आरोप है, ऐसे शख्स को बिग बॉस से बाहर निकाल फेक देना चाहिए। हाल ही में दिल्ली कमिशन फॉर विमेन की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इसी मामले में सूचना और प्रसारण मंत्री को लेटर लिखा था।
उनकी डिमांड थी कि साजिद को बिग बॉस से बाहर किया जाए। वही, अब स्वाति ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि ऐसा करने के बाद उन्हें रेप की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जबसे साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें!’
आपको बता दे, जो मैसेज के स्क्रीनशॉट स्वाति ने शेयर किये है उनमे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही उन्हें रेप की धमकियां दी गई है। एक मैसेज में तो लिखा है कि ‘बिग बॉस से निकलने के बाद साजिद खान तुम्हारा रेप कर देगा।’
आपको बता दे, स्वाति ने 10 अक्टूबर को ट्वीट करके जानकारी दी थी, कि उन्होंने अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखी है। दरअसल, साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने मीटू मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अब ऐसे में जब साजिद खान को बिग बॉस में जगह दी गई, तो सभी लोग भड़क उठे।
कई सेलिब्रिटीज ने भी खुलकर साजिद के खिलाफ अपना पक्ष रखा है। वही स्वाति का कहना है कि जब से उन्होंने साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाई है, तभी से उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकियां दी जा रही हैं।