अपनी बेबाकी के लिए मशहूर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू और सिंगर सोना महापात्रा ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की हालिया टिप्पणी पर हैरत जाहिर की है। हाई कोर्ट ने एक केस की सुनवाई करते हुए कहा था कि पत्नी के साथ उसकी बिना मर्जी के जबरन शारीरिक संबंध बनाना रेप नहीं माना जा सकता है। एक 37 साल की महिला ने अपने पति पर जबरन सेक्स करने, मारपीट करने और दहेज की मांग करने का आरोप लगाया था। कोर्ट ने इसी मामले की सुनवाई में यह टिप्पणी की थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। कोर्ट के इस फैसले पर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

तापसी ने इस मामले में एक न्यूज क्लिप को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘बस अब यही सुनना बाकी था।’ कोर्ट की इस टिप्पणी पर मशहूर सिंगर सोना महापात्रा ने भी नाराजगी जाहिर की है। सोना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इसे पढ़कर मुझे जो घटियापन महसूस हो रहा है उसे मैं यहां लिख नहीं सकती।’

तापसी पन्नू के अलावा सिंगर सोना मोहापात्रा ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट किया- इस भारत को पढ़कर मुझे जो बीमारी महसूस हो रही है। वह किसी भी चीज से परे है जिसके बारे में मैं लिख सकती हूं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू पिछली बार विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे के साथ फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में नजर आई थीं। अब जल्द ही तापसी की फिल्में ‘लूप लपेटा’ और ‘रश्मि रॉकेट’ रिलीज होंगी। इसके अलावा तापसी अनुराग कश्यप की फिल्म ‘दोबारा’ और खुद के प्रॉडक्शन के तले बनने वाली फिल्म ‘ब्लर’ में भी नजर आएंगी।