बॉलीवुड में हमेशा ही एक्टर्स एक दूसरे के काम को सराहते हैं और उनके काम की तारीफ करने में भी कभी पीछे नहीं रहते हैं। खासतौर पर सीनियर एक्टर्स तो खासतौर पर जूनियर एक्टर्स के काम की तारीफ करते है और उन्हें उनके आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नेे अपनी को-स्टार यंग टेलेंट को सराहा है।

जी हां हम बात करें हैं, इस साल की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 की अभिनेत्रियों की। तब्बू और कियारा आडवाणी एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। कियारा और तब्बू ने फिल्म भूल भुलैया में साथ काम किया था और इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार भी मिला था। वहीं अब दिग्गज अभिनेत्री तब्बू ने अपनी भूल भुलैया को-स्टार कियारा आडवाणी के लिए स्पेशल गिफ्ट भिजवाया है।

हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म गोविंदा मेरा नाम के प्रमोशन के दौरान तब्बू की जमकर तारीफ की थी। अब तब्बू ने कियारा आडवाणी को एक बुके भेजा है और साथ ही प्यारा सा नोट भी भेजा है। कियारा आडवाणी को तब्बू से एक खास मैसेज के साथ गुलाबी और सफेद फूलों का एक बुके भेजा है। दरअसल, कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है।

शेयर की गई वीडियो में बुके के साथ एक नोट भी दिख रहा है जिसमें लिखा है कि “डियर कियारा, आपको ढेर सारा प्यार और मेरी शुभकामनाएं.. तब्बू।” इस वीडियो को शेयर करते हुए कियारा ने शुक्रिया कहा है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन कई बार बॉलीवुड के यंग स्टार्स को इस तरह गिफ्ट भेजकर उनकी फिल्म और एक्टिंग की तारीफ कर चुके हैं।

बता दें कि कियारा आडवाणी की फिल्म गोविंदा मेरा नाम 16 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर अहम रोल में है। इसक अलावा कियारा के पास कई सारे पाइपलाइन में है जिसमें कार्तिक आर्यन संग सत्यप्रेम की कथा और मोहित रैना संग लंब शामिल है। कार्तिक के साथ कियारा की जोड़ी दर्शकों को फिल्म भूल भुलैया 2 में काफी पसंद आई थी।