मेट गाला (Met Gala) का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है कई बड़े सितारे इसमें अपने फैशन का जलवा दिखते हुए नज़र आने वाले हैं। मेट गाला इस बार सोमवार यानी 1 मई, 2023 को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाला है। मेट गाला फैशन कैलेंडर को सबसे प्रेस्टीजियस इवेंट में से एक माना जाता है। और जितनी इसकी वैल्यू हैं उतना ही इसका ग्रैंड ये इवेंट भी होता हैं।
.jpg)
मेट गाला को लेकर हमेशा से ही अलग दीवानगी देखने के मिली है। फैशन का सबसे बड़ा नाइट आउट कहलाने वाले इस अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर अजीबो-गरीब लुक देखने को मिलता है, लेकिन इस बार मेट गाला अपनी सबसे पसंदीदा अभिनेत्री को मिस करेगा।
मेट गाला में इस बार नहीं दिखेंगी ब्लेक लाइवली

ब्लेक लाइवली (Blake Lively) मेट गाला (Blake Lively Met Gala) की फेवरेट है उन्होंने हर बार इस इवेंट में अपना एक अलग ही लुक अपने फैंस को प्रेजेंट किया हैं। फैंस उनका स्टाइल और लुक जानने के लिए हमेशा ही अपना दिल थामें इंतजार करते हैं, लेनिक इस बार उनके फैंस को निराश होना पड़ेगा। जी हाँ…! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘इस बार ब्लेक लाइवली मेट गाला में शामिल नहीं होंगी, लेकिन फैशनिस्टा ब्लेक लाइवली ने यह भी कहा है कि वह इस साल के रेड कार्पेट लुक्स पर नजर रखेंगी, जो ‘कार्ल लेगरफेल्डः ए लाइन ऑफ ब्यूटी‘ थीम पर बेस्ड है।
पहली बार मेट गाला में शामिल होंगी बॉलीवुड की आलिया भट्ट

आपको बता दें कि इस बार मेट गाला इवेंट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पहली बार हिस्सा लेने जा रही हैं जिसके लिए बाईट दिन उन्हें मुंबई ैपोर्ट पर न्यूयॉर्क के लिए रवाना होते हुए भी स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस को शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था जिस दौरान इवेंट में पहली बार हिस्सा लेने की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ नज़र आई।

बता दें कि मेट गाला में डेब्यू को लेकर आलिया काफी सुर्खियों में बनीं हैं। इस इवेंट के आउटफिट के लिए उन्होंने मशहूर डिजाइनर प्रबल गुरुंग को चुना है। इस इवेंट में आलिया के अलावा प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी भी हिस्सा लेने वाली है। मेट गाला में फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे।