राखी सावंत की शादी शुदा जिंदगी आज कल काफी मुश्किलों में चल रही है जिसके चलते राखी सावंत खूब चर्चाओं में बानी हुई है बता दे राखी सावंत ने 8 महीने पहले ही आदिल खान से शादी कर अपना घर बसाया था, जिसके बाद शादी के कुछ ही दिनों में राखी पति आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स का आरोप लगाती नजर आई, मुश्किल दौर से गुजर रही राखी का जीवन काफी इस समय काफी परशानियों से गुजरता नजर आ रहा ही।

हाल ही में बॉलीवुड के शेरशाह कपल ने अपनी परमानेंट बुकिंग कर अपने प्यार को शादी तक पहुंचाया है, सिड-कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में साथ फेरे लिए है, जिसके बाद कपल हर तरफ चर्चाओं में बने हुए है । कपल शादी के बाद बेहद क्यूट और कहे तो एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे है।

इतनी प्यारी शादी और इतने प्यारे कपल को किसकी नजर लग रही है? आपको बता दे हाल ही में राखी सावंत न पैपराजी के सामने सिद्धार्त और कियारा की शादी को लेकर बड़ी बात कही है। सिड-कियारा की शादी पर राखी ने अपना रिएक्शन दिया है कपल की ड्रीमी वेडिंग पर राखी ने कुछ ऐसा सोशल मीडिया पर कह दिया है जिससे राखी एक बार फिर खूब सुर्खियां बटौर रही है।

सिड और कियारा की वेडिंग देख राखी का दिल दर्द में डूबा हुआ है, एक तरफ कपल वैलेंटाइन्स वीक में अपने प्यार का इज़हार कर रहे है वही राखी एक बार फिर प्यार में धोखा खाई बैठी है। राखी ने मीडिया के सामने यह तक कह डाला शादी पवित्र बंधन है सिद्धार्त कियारा की शादी पर वो ख़ुशी जताती है वो कहती है, शादी हुई है उनकी दुनिया में अच्छी न्यूज़ फैलनी चाहिए।
मेरी कितनी गंदी न्यूज फैल रही है मुझे इतना फील हो रहा है मैं जब किसी की भी शादी को देखती हूं तो मुझे घिन आती है। किसी भी लव बर्ड्स को देखती हूं तो मैं रो पड़ती हूं” ये बात कहते हुए राखी भावुक हो गईं, उनकी आंखों से आंसू निकल आए। बता दे पिछले साल भी राखी सावंत की ज़िन्दगी में ऐसा भोचल आया था जब राखी की शादी एक झटके में टूटी थी।