उर्फी जावेद ने अपनी बोल्डनेस से सबकी नींदे उड़ा रखी हैं। उनके ड्रेसिंग सेंस को देखकर हर कोई उनसे तंग आ चूका है। उर्फी को यूं छोटे कपड़ो में देख लोग इतने परशान हो चुके है कि अब सोशल मीडिया पर अक्सर लोग दुआएं करते दिखाई देते हैं कि उर्फी को जेल हो जाए, उनके हाथों हथकड़ी लग जाए। लगता है उर्फी के ट्रोलर्स का सपना भी अब पूरा हो गया है।

अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें उर्फी के हाथ हथकड़ी से बंधे हुए हैं। लेकिन इस दौरान भी वो ऐसी हालत में दिखाई दे रही हैं कि आपको भी समझ नहीं आएगा कि उनके लिए परेशान हो या हैरान! दरअसल, अब खुद उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपना एक वीडियो पोस्ट किया है और अपने ट्रोलर्स का सपना साकार किया है।

दरअसल, कुछ दिनों से उर्फी के ट्रोलर्स ये शिकायत कर रहे थे कि उर्फी छोटे कपड़े पहनती हैं, जिससे समाज बर्बाद हो रहा है। ऐसे में उर्फी के खिलाफ पुलिस कम्प्लेंट्स तक दर्ज करवा दी गई। अब लगता है कि एक्ट्रेस जेल जाने के लिए तैयार हो गई हैं। उन्होंने अपना नया वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘तुम लोग सच में मुझे हथकड़ियों में देखना चाहते थे। है ना? इच्छा पूरी कर दी।’
इस वायरल वीडियो की बात करें तो, इसमें उर्फी ने जरा-से कपड़े पहन खुद को हथकड़ी लगा दी है। उर्फी ब्लैक कलर की बोल्ड बिकिनी में बैठी हैं, जिसमें कई जगह से कट लगे हुए हैं। बिकिनी का ऊपर वाला हिस्सा लेदर और नेट का बना हुआ है, जिसमें वो बेहद ही बोल्ड नज़र आ रही हैं। इस अंदाज़ में वो कैमरे के सामने सेक्सी और बोल्ड पोज दे रही हैं। इस वीडियो में वो अपने ट्रोलर्स को टीज़ करती नज़र आ रही है। ऐसे में एक बार फिर उनके ट्रोलर्स का हाल- बेहाल हो गया है।


ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग लगातार उर्फी जावेद को जलीकटी सुना रहे हैं। एक यूज़र ने उर्फी के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अभी भगवान ने शकल और बॉडी अच्छी नहीं दी तब ये हाल है। इसका तो भगवान ही मालिक है।’ तो किसी ने लिखा, ‘2 रुपए की पेप्सी, उर्फी बिल्कुल भी नहीं सेक्सी।’



तो वहीं उर्फी की डिमांड पूरी करने वाली बात का जवाब देते हुए एक शख्स लिखता है, ‘जेल भी जाओ फिर हमेशा- हमेशा के लिए।’ तो किसी ने उर्फी को ‘Mia Khalifa का लाइट वर्जन’ बता दिया। तो यूज़र बोला, ‘इतनी ठंड में भी शांत नहीं हो रही ये खतरों के खिलाडी।’ अब कुछ इसी तरह से उर्फी जावेद को ट्रोल किया जा रहा है।