मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज को दर्शकों को ढेर सारा प्यार मिला था। जिसके बाद इस वेब सीरीज का सीजन 2 लाने का फैसला किया गया था। इस साल जनवरी के महीने में फैंस का इंतजार कम हुआ था और इसका टीजर रिलीज किया गया था। जिसके बाद से सभी को वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। तांडव सीरीज के दौरान हुए बवाल के बाद इसकी रिलीज को भी पोस्टपोन कर दिया गया था। अगर अब फैंस के लिए खुशखबरी है। यह वेब सीरीज जून के महीने में रिलीज होने जा रही है।

रिपोर्ट की मानें तो द फैमिली मैन 2 के मेकर्स जून में अपनी वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने की सोच रहे हैं। पोर्टल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है, ‘द फैमिली मैन 2 अपने फाइनल ड्राफ्ट के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके जल्द ही वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान करेंगे।’
बता दें कि द फैमिली मैन 2 का शूट काफी पहले पूरा हो चुका था, वहीं अब टीम इसकी एडिटिंग में बिजी है। ऐसे में द फैमिली मैन 2, जून में रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ है, वहीं इसकी कोई तारीख भी सामने नहीं आई है।

द फैमिली मैन 2 का का टीजर कमाल का है। जिसमें मनोज का बदला हुआ अंदाज नजर आ रहा है। इस बार दर्शकों को इंतजार है इस बात को जानने का कि क्या मूसा जिंदा है या मर चुका है। बता दें, सीरीज में खुंखार आतंकवादी मूसा का किरदार अभिनेता नीरज माधव ने निभाया था। नीरज ने अपने इस किरदार के लिए ढेरों तारीफें भी बटोरी थीं।