‘द फैमिली मैन 2’ अब अमेजन प्राइम पर रिलीज़ कर दी गई है। वैसे तो इस सीरीज को आज रिलीज़ किया जाना था लेकिन अमेजन प्राइम ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया और इसे तय तरीक से पहले ही रिलीज़ कर दिया। फैंस इसे देखकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वही बात करें एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ की तो इस सीरीज में टोटल 9 एपिसोड है। वही कहानी सीरीज के पहले हिस्से से ही आगे बढ़ती है। पहले ही एपिसोड में आपको उस सवाल का जवाब मिल जाता है जो सीजन 1 के अंत में छूट गया था- क्या दिल्ली गैस के हमले से बच पाएगी?

हालांकि इस सवाल के जवाब से पहले ही एक नई कहानी की शुरुआत हो जाती है। जहां तमिलनाडु और श्रीलंका के तार इस बार लंदन तक पहुंच जाते हैं। वहीं मनोज बाजपेयी का सीक्रेट एजेंट किरदार श्रीकांत तिवारी कुछ एपिसोड के बाद पूरे रंग में देखने को मिलता है, चूंकि उसके पहले तक श्रीकांत कॉरपोरेट कंपनी में जॉब कर रहा होता है। लेकिन उसका मन ‘टास्क’ के कामों में ही लगा रहता है।

ऐसे में जब पानी सिर से ऊपर निकल जाता है तो फिर श्रीकांत टास्क में वापसी करता है और शुरू होता है धमाका। कहानी में एक ओर जहां श्रीकांत को अपनी बेटी को मौत से बचाना होता है तो वहीं दूसरी ओर देश की प्रधानमंत्री पर भी हो रहे अटैक की साजिश को खत्म करना होता है।

इस सीजन में आपको एक्शन और गालियों के डोज भी पिछली बार से कुछ ज्यादा दिखने को मिलेंगे। सीरीज में कई छोटी- छोटी बारीकियों पर काम किया है। इसके साथ ही सीरीज में कई छोटे- छोटे सीन्स और मैसेज हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं। श्रीकांत अपनी पूरी कोशिश करता है कि वो अपने परिवार को पूरा वक़्त दे अपने रिश्ते को संभाल ले। वहीं पेरेटेंस के कामों और फैसलों का बच्चों पर क्या असर पड़ता है, ये पहलू भी बखूबी दिखाया है। न सिर्फ मनोज बाजपेयी बल्कि सीरीज के हर अभिनेता ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है।

एक ओर जहां मनोज बाजपेयी ने बतौर हीरो दर्शकों को बांध कर रखा, तो वहीं सामंथा अक्किनेनी विलेन के किरदार में खूब जच रही हैं। सामंथा ने अपने आपको किरदार में कुछ इस कदर ढाला है कि एक बार के लिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही शारिब हाशमी, प्रियमणि, शरद केलकर समेत हर कलाकार ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है।

पूरी सीरीज में एक ही कमी है और वो भाषा। दरअसल सीरीज का काफी हिस्सा तमिल में हैं, ऐसे में आपको सबटाइटिल के भरोसे ही रहना पड़ेगा और सबटाइटिल पढ़ना काफी बोरिंग होगा। वैसे आपको ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन को देखने से पहले इसका पहला सीजन जरूर देख लेना चाहिए। ये सीजन भी फैंस को खूब पसंद आने वाला है। ये सीजन भी बिलकुल उतनी ही धमाकेदार है जितना पहले वाला था। वैसे ‘द फैमिली मैन’ के फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि इसका तीसरा सीजन भी आएगा, जिसकी झलक दूसरे सीजन के अंत में दिखाई गई है।