‘मिर्जापुर’ एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे फैंस का खूब प्यार मिला है। इसके दोनों सीजन सुपरहिट रहे है, वही लोगो को अब तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार है। लेकिन फैंस के बीच ये टेंशन भी बनी हुई है कि क्या मिर्जापुर का अगला सीजन आएगा भी या नहीं ? दरअसल, इस सीरीज को लेकर काफी विवाद हो रहा है। लोगो को इसमें दिखाई जाने वाली कई बातो से आपत्ति है।

जिसके बाद इस सीरीज पर रोक लगाने के लिए एक याचिका भी दायर की गई थी। वही अब सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले के बाद मिर्जापुर के फैंस बिल्कुल भी निराश नहीं होंगे। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने मिर्जापुर के तीसरे सीजन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वो बेहतर याचिका दायर करें। कोर्ट का कहना है कि आखिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सीधे रिलीज होने वाली वेब सीरीज, फिल्मों या बाकी प्रोग्राम्स के लिए प्री-स्क्रीनिंग कमेटी कैसे हो सकती है? कोर्ट का कहना है कि प्री-सेंसरशिप की इजाज़त नहीं होनी चाहिए।

साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अपनी पेटिशन विदड्रॉ करने का भी निर्देश दिया है। यानी की अब मिर्जापुर 3 की रिलीज़ के रास्ते में कोई रुकावट नहीं होगी। आपको बता दे, ये सारा विवाद इसलिए था क्योकि लोगो को लगता है कि मिर्जापुर सीरीज ने शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक छवि को नुक्सान पहुंचाया है और ये नग्नता, अश्लीलता, उत्पीड़न और अभद्र भाषा से भरी है।

लेकर कोर्ट का ये फैसला फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। आपको बता दे, इस सीरीज की रिलीज़ डेट अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन इस वेब सीरीज को चाहने वाले को एक राहत ज़रूर मिल गई है।