टीवी सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगुली के लादले बेटे के किरदार में नजर आने वाले टीवी एक्टर पारस कलनावत इन दिनों कुंडली भाग्य में नजर आ रहे है। एक्टर ने श्रद्धा आर्य के शो में धसू एंट्री ली है। वही इससे पहले पारस को झलक दिखा जा में देखा।

इस दौरान पारस कलनावत की बॉलीवुड अदाकारा नोरा फ़तेहि तारीफ करती आई थी। पारस को नोरा बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पारस ने नोरा मीडिया अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है। इस बात का खुलासा खुद पारस ने किया। तो चलिए जानते है क्या है पूरा माजरा!

हाल ही में पारस ने आक्स मी सेशन के दौरान अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। वही एक फैन के सवाल पूछा कि उन्होंने नोरा फतेही को क्यों अनफॉलो किया? इस सवाल का जवाब देते हुए पारस ने कहा ये पहले नोरा से ही पूछिए!


वही पारस की बातो से ये साफ़ लग रहा है कि पहले नोरा फ़तेहि ने ही उनको अनफॉलो किया है। तो वही दूसरी और फैंस कह रहे है कि पारस के सर से नोरा का भूत उतर चूका है। इसके अलावा पारस ने ये भी बताया कि अनघा भोसले ने अब मेरे मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया है। ऐसे में हम दोनों की बात कैसे होगी?

वही पारस की बातों से ये साफ़ लग रहा है कि अनघा भोसले भी अपनी ज़िन्दगी में बिजी हो गई है, जहा एक्ट्रेस ने टीवी छोड़ने के बाद सभी सितारों से किनारा कर लिया था वही अब शायद इस लिस्ट में पारस कलनावत का नाम भी शामिल हो चुका है।