बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। लेकिन इसके लिए फैंस को अभी और लंबा इंतजार करना होगा। पिछले कुछ समय से खबर आ रही थी कि सीरीज की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा सकती है। वहीं ‘अब द फैमिली मैन 2’ के मेकर्स ने इस खबर को कंफर्म भी कर दिया है।

मेकर्स ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया के जरिए बता दिया है कि वो अपनी वेब सीरीज को तय समय पर रिलीज नहीं करेंगे। आपको बता दे, ‘द फैमिली मैन 2’ पर कई दिनों से काम चल रहा है और मेकर्स दर्शकों के लिए एक बेहतरीन सीजन बनाने की कोशिश में जुटे हैं। पहली पार्ट को मिली जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स इस सीजन को भी बेहद खास बनाना चाह रहे है। लेकिन अब आपको गर्मी तक इसका इंतजार करना होगा।

अब इसके मेकर्स ने एक बयान जारी करते हुए लिखा, ‘हमें पता है कि आप लोग ‘द फैमिली मैन’ के अगले सीजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। हम दर्शकों से मिल रहे प्यार के लिए शुक्रगुजार हैं। हम आपके लिए एक अपडेट लेकर आए हैं। ‘द फैमिली मैन 2′ का अगला सीजन इस साल गर्मियों में रिलीज करेंगे। हम दूसरे सीजन को बेहतरीन बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आपको ये पसंद भी आएगा। हम इस सीजन को लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।’
#TheFamilyManOnPrime #TheFamilyManSeason2 @BajpayeeManoj @Samanthaprabhu2 @sumank @Suparn @sharibhashmi @DarshanKumaar @SharadK7 @krishdk @PrimeVideoIN pic.twitter.com/jvZ2qOnk0E
— Raj & DK (@rajndk) February 5, 2021
ऐसे में फैंस को अभी इस सीजन के लिए गर्मियों तक इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि मई जून के महीने में मेकर्स इस सीरीज को रिलीज कर सकते हैं।