कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने यूं तो देशभर में अपना आतंक मचाया हुआ है,जिससे आज हर कोई काफी ज्यादा परेशान है। लेकिन कभी-कभी ऐसे बेहद मुश्किल हालातों के बीच कुछ चीजें ऐसी भी हो जाती हैं जो हमें हंसने मुस्कुराने का मौका दे देती हैं। मशहूर डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो साझा किया है, जिसमें वो शख्स गलती से रेमडेसिविर इंजेक्शन को रेमो डिसूजा कहता नजर आ रहा है।

रेमो डिसूजा 500 रुपये में…
दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में शख्स इंटरव्यू दे रहा है और कहता है ‘500 रुपये तो इस देश में अफसर और घूसखोर ही खा जाते हैं। एक बात बताइए, 500 रुपये में सिप्ला कंपनी का एक इंजेक्शन आ रहा है रेमो डिसूजा। उसकी कीमत 5000 रुपये है और आप 500 रुपये में करा रहे हैं। बता दें, ये जनाब लेना तो चाह रहे थे रेमेडिसिवीर इंजेक्शन का नाम,लेकिन इनके मुंह से दवा का नाम रेमो डिसूजा निकल गया।
मालूम हो रेमेडिसिविर का इस्तेमाल कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है,जबकि रेमो डिसूजा बॉलीवुड के दिग्गज डांस कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक हैं। अब इस फनी वीडियो को रेमो ने खुद से शेयर करते हुए लिखा, ‘एंड बिलकुल मिस मत करना। इसके साथ ही कोरियोग्राफर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसमें बहुत सारे हंसने वाले इमोजी भी बनाए हैं और हैश टैग में लिखा- सिप्ला का रेमो डिसूजा।

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया…


अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यही नहीं फैंस वीडियो पर कमेंट कर अपना रिएक्शन भी दें रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अरे सर आप तो इंजेक्शन बन गए। एक अन्य यूजर ने लिखा- 500 रुपये में रेमो डिसूजा सर। ऐसे ही कई और अन्य लोग वीडियो देख रियेक्ट कर रहे हैं।