बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत रियलिटी शो की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। कंगना ने इस रियलिटी शो के लिए एकता कपूर से हाथ मिलाया है। वह एकता कपूर के शो लॉक अप: बेडऐस जेल, अत्याचारी खेल को होस्ट करने वाली हैं। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला है।। ये शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर आने वाला है। इस शो में 16 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट को जेल में 72 दिनों तक बंद रखा जाएगा और बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएंगे।

जी हां, रियलिटी शो की दुनिया में इस नए शो ने खलबली मचा दी है। ये शो कोई और नहीं बल्कि टीवी क्वीन एकता कपूर लेकर आ रही हैं। अब जब शो इतना धांसू है तो इसकी होस्ट भी दमदार होनी चाहिए। है ना। अपनी इस रिपोर्ट में हम एकता के शो लॉकअप की सारी डिटेल के बारे में आपको बताएंगे। कैसा होगा शो का फॉर्मेट?

इस रियलिटी शो में 16 विवादास्पद सेलिब्रिटी को महीनों तक लॉकअप में एक साथ रखा जाएगा और उनसे उनकी सुविधाएं छीन ली जाएंगी। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत शो की तेजतर्रार होस्ट के रूप में नजर आएंगी। लॉक अप एक दिलचस्प रियलिटी शो है, जिसमें आपको आपकी सीट से बांधे रखने के लिए सारे मसाले मौजूद हैं। एक डेयरिंग सेलिब्रिटी होस्ट, अनोखे टास्क, ड्रामा से भरपूर लड़ाइयां और दिलचस्प कंटेस्टेंट्स, जो जेल में बचे रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार होंगे।

ऑल्ट बालाजी और एम एक्स प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर इस शो को 24 घंटे सातों दिन लाइव स्ट्रीम करेंगे, जिसमें दर्शक कंटेस्टेंट्स के साथ सीधे इंटरैक्ट कर सकेंगे। दर्शकों को यह अधिकार भी होगा कि वो अपने चुने गए कंटेस्टेंट्स को सजा या इनाम दें या फिर उनके लिए खबरी बन जाएं। एंडेमोल शाइन इंडिया के निर्माण में बने इस शो का प्रीमियर 27 फरवरी 2022 से Alt बालाजी और एम एक्स प्लेयर पर होगा।

लॉक अप के लॉन्च को लेकर एकता कपूर कहती हैं, मुझे भारत के सबसे बड़े और सबसे निडर रियलिटी शो लॉक अप की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसे कंगना होस्ट करेंगी। कंगना मेरी करीबी दोस्त रही है और मुझे खुशी है कि मैं उनके पहले डिजिटल डेब्यू पर उन्हें सपोर्ट कर रही हूं और इसके लिए मैं उन्हें बधाई देती हूं। लॉक अप, बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें एक मनोरंजक रियलिटी शो की तमाम खूबियां हैं। इस शो का कॉन्सेप्ट भी बहुत बढ़िया है और मुझे यकीन है कि यह दर्शकों में दिलचस्पी जगाएगा और रियलिटी शोज़ के लिए एक नया मापदंड स्थापित कर देगा।