फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अपने लोकप्रिय चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के लिए हमेशा उनके दर्शको के दिलो में बने रहते हैं। ऑडियंस को ये शो इतना ज़्यादा पसंद आता हैं कि उनके बीच शो के नए सीजन को लेकर हमेशा उत्सुकता बनी ही रहती हैं।

अब जल्द ही इसके आठवें सीजन के साथ वापसी करने की तैयारी करण पूरी तरह कर रहे हैं। हर बार ये चैट शो काफी सुर्खियों में रहता है। गेस्ट से लेकर करण जौहर के सवाल और मेहमानों के खुलासे, सब कुछ फैंस का खूब ध्यान खींचते हैं। अब चर्चा है कि ‘कॉफी विद करण’ का आठवां सीजन जल्द शुरू किया जायेगा। वहीं शो का ओपनिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है ऐसी भी खबरें लगातार सामने आ रही हैं।
कैसी होगी ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ की धमाकेदार ओपनिंग?

बता दे कि एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 के शुरुआती एपिसोड के लिए फिल्म निर्माता ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को ध्यान में रखा है। वो चाहते हैं कि सीजन के पहले ही एपिसोड में बॉलीवुड का ये आइडियल कपल अपने शादीशुदा लाइफ के बारे में इस शो में एकदम खुलकर बात करे और लोगो को उनकी कुछ अनटोल्ड स्टोरी बताये।

तो वहीं, केजो फिनाले एपिसोड की शुरुआत में शाहरुख खान को भी शामिल करने की प्लानिंग कर रहे हैं जोकि परफेक्ट कपल की लिस्ट में अपना नाम सबसे पहले दर्ज करते हैं। पिछले सीज़न में, आलिया और रणवीर सिंह पहले एपिसोड के लिए दिखाई दिए थे, जबकि शाहरुख खान सीजन 7 में नजर नहीं आ पाए थे।
क्या शो के पहले मेहमान बनेंगे आलिया-रणबीर?
.jpg)
बता दें, करण जौहर सीजन 8 के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स जैसे- करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कुछ बड़े सितारों को अपने साथ जोड़ने की भी तैयारी में जुटे हुए हैं। यहाँ तक कि संभावना है कि ‘कॉफी विद करण’ का ये नया सीजन जून के अंत से ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जा सकेगा।

आपको बता दें, करण जौहर (Karan Johar) पूरे सात साल के बाद निर्देशक के रूप में अपनी वापसी करने जा रहे हैं। जिसमे उन्होंने इसके निर्देशन के रूप में बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग को भी पूरा कर दिया हैं। जिसे करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म के बारे में एक नोट लिखते हुए, केजो ने ये भी साझा किया था जिसमें उन्होंने सात साल बाद निर्देशन में अपनी वापसी की बात कही थी।