फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के चलते हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते है, पिछले करीब 10 साल से कपिल द कपिल शर्मा शो को चला रहे है। अपनी कॉमेडी से कपिल लोगो को हंसाते है साथ ही कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इंडस्ट्री में अच्छा खासा जनता का प्यार कमा लिया है

हाल ही में कपिल शर्मा के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसको जानकर शायद आप चौक जाए। आपको बता दे पॉपुलर गेयटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने कपिल शर्मा पर निशाना साधा है यही नही मनोज देसाई ने कपिल शर्मा शो में बार बार जाने वाले अक्षय कुमार पर भी सवाल उठाया है।

इसके साथ ही उन्होंने अक्षय की फ्लॉप फिल्मों पर स्टेटमेंट देते हुए अपने बयान से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल कपिल शर्मा ने मनोज देसाई को 3 बार अपने शो में बुलाया पर उन्होंने आने से मना कर दिया।

हालाकि उन्होंने खुंदक में कपिल को उल्लू का पट्ठा भी कह दिया था। साथ ही अक्षय कुमार से पूछा कि वो परसो कपिल के शो में गए तो उन्हे क्या मिला? साथ ही मनोज को बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार का बार बार शो में जाना भी पसंद नही आ रहा है।

मनोज देसाई ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा- अकसर आप कपिल के शो में जाते हो इसमें कुछ इन्वेस्टमेंट है? मनोज ने ये भी कहा कि अक्षय ने अपनी हिट फिल्मों से दुनिया की हवा बंद कर दी थी तो उन्हें क्या हो गया है, अब वह फ्लॉप फिल्म क्यों दे रहे हैं? मनोज देसाई के इस बयान से ऐसा लगता है मानों मनोज को अक्षय का कपिल शर्मा शो में जाना पसंद नहीं आ रहा है। वही अपनी बात सोशल मीडिया पर कहते हुए मनोज ने अक्षय को अपना पसंदीदा कलाकार भी बताया।
मनोज देसाई ने अक्षय कुमार पर तंज कस्ते हुआ कहा कि क्या ऐसे शो जाना आपको शोभा देता है जहा एक बार आपकी तारीफ होती है दूसरी ओर आपकी निंदा की जाती है क्या हो गया है आपको? क्या ऐसे शो में जाना आपको शोभा देता है? कमल कर रहे हो अक्षय जी आप। खैर अभी तक अक्षय और कपिल ने मनोज के इस बयां पर कोई स्टेटमेंट नहीं दी है देखना होगा इस वीडियो पर दोनों का क्या रिएक्शन होने वाला है?