बॉलीवुड की फेमस फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी कपड़ो को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल उर्फी हर कुछ ऐसा पहन कर आ जाती है जिसकी शायद कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की रहती हैं। जिसके लिए उर्फी को आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रॉल्लिंग का भी शिकार होना पड़ता हैं। लेकिन ट्रॉल्लिंग तक की बात तो फिर भी ठीक थी। लेकिन इस बार उर्फी के साथ जो बर्ताव हुआ है। उसे खुद उर्फी भी स्वीकार नहीं कर पाई है।

दरअसल उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की हैं। जहां अपने पोस्ट में उर्फी अपना पूरा भड़ास निकालती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल हुआ कुछ यूं की उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमे उन्होंने लिखा है, ‘मुंबई वालों, क्या ये वाकई 21वीं शताब्दी है?


मुझे आज एक रेस्टोरेंट में घुसने से मना कर दिया। अगर आप मेरी फैशन च्वाइस को पसंद नहीं करते तो ठीक है, लेकिन आप मेरे साथ अलग बर्ताव तो नहीं कर सकते हैं। अगर आप फिर भी करते हैं तो खुलकर मानिए, फालतू के बहाने मत बनाइए। एक्ट्रेस ने इस रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लिया है।

बता दे की उर्फी की अब पहचान ही बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर के तौर पर होने लगी हैं। उर्फी अब धीरे-धीरे अपने सपनों को पूरा करती नजर आ रही है। एक्ट्रेस अपने इसी फैशन के चलते बॉलीवुड के दो मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के साथ काम कर चुकी है। जिसके बाद से उर्फी को और भी ज्यादा फेम मिलना शुरू हो गया हैं।

बता दे की उर्फी हमेशा ही पैपराजी के सामने अपने अतरंगी कपडे पहन कर आ जाती है। वही उर्फी का इंस्ट्राग्राम भी कुछ इसी तरह के अतरंगी कपड़ो से भरा पड़ा हैं। जिसपर नेटिजन्स आए दिन कमेंट कर उर्फी को खूब खरी खोटी सुनते हुए नजर आते रहते हैं। हालांकि उर्फी ने खुद कई बार इस बात को कह चुकी है की उन्हें इन सारे कमैंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। और वो आगे भी इसी तरह के कपडे पहन कर आती रहेंगी।