बॉलीवुड फिल्मों में जिस तरह एक्शन को एक मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है , वैसे ही बोल्ड सीन्स और इंटीमेट सीन्स भी फिल्म को चर्चा में लाने के लिए इस्तेमाल किये जाते है। लेकिन कुछ बॉलीवुड सितारें ऐसे भी है जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर आजतक किसिंग सीन नहीं किये और वो ‘नो किसिंग क्लॉज़’ पर काम करते है। आईये नजर डालते है इस स्टार लिस्ट पर :
सलमान खान :

सलमान खान कई इंटरव्यूज में खुलासा कर चुके है कि वो खुद पारिवारिक फ़िल्में पसंद करते है और इसी वजह से उन्होंने आजतक परदे पर किसी को-स्टार को किसी नहीं किया है।
अजय देवगन :

सलमान की तरह अजय देवगन ने भी परदे पर किसिंग सीन से दुरी बना राखी है। हालांकि उनकी फ़िल्में में हेअल्थी रोमांस देखने को मिलता है पर वो भी अब तक परदे पर ‘नो किसिंग पालिसी’ को निभाते है।
रितेश देशमुख :

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने भी अब तक जितनी भी बॉलीवुड फ़िल्में, उसमे उन्होंने कोई किसिंग सीन नहीं दिया है। रितेश का मानना है कि किस करना एक प्राइवेट मोमेंट है और वो इसे पब्लिसिटी और मनोरनजन के नहीं कर सकते।
अली जफ़र :

अभिनेता अली जफ़र भी अब तक अपने करियर में नो किसिंग पालिसी का पालन करते आये है। अली जफ़र का कहना है कि वो खुद इस तरह के सीन्स में सहज महसूस नहीं करते। फिल्म साइन करने से पहले ही अली जफ़र अपनी इस पालिसी को निर्देशक के सामने रख देते है।
फवाद खान :

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चके है। फवाद ने अब तक अपने करियर में किसिंग सीन नहीं किया है। इस बारे में उन्होंने कभी बयान तो नहीं दिया है पर उनकी नो किसिंग पालिसी अब बरकरार।