एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुडी एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। वेबसीरीज मिर्जापुर में मुन्ना भैया के खास दोस्त ललित का किरदार निभा चुके एक्टर ब्रह्मा मिश्रा की मौत हो गई है। ब्रह्मा को 29 नवंबर को चेस्ट पेन की शिकायत के बाद डॉक्टर ने गैस की दवा देकर घर भेज दिया था। लेकिन घर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।

दर्दनाक बात ये है कि उनकी लाश तीन दिन तक यारी रोड वर्सोवा मुंबई में घर के बाथरूम में ही पड़ी रही। फिलहाल मुंबई पुलिस उनकी बॉडी का पोस्टमार्टम करा रही है ताकि मौत का सही समय और कारण पता लगाया जा सके।

भोपाल के रहने वाले ब्रह्मा मिश्रा 32 साल के थे। सीरीज में उनके किरदार को इतना पसंद किया गया था कि उन पर ढेरों मीम भी बनने लगे थे। ब्रह्मा ने मिर्जापुर के अलावा केसरी, हसीन दिलरुबा, मांझी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी काम किया था। ब्रह्मा ने 2013 में चोर चोर सुपर चोर से डेब्यू किया था। उनकी आखिरी फिल्म 2021 में तापसी पन्नू के साथ आई ‘हसीन दिलरुबा’ थी। दो दिन पहले यानी 30 नवंबर को ही ब्रह्मा का 32वां जन्मदिन था।
अब ये खबर सामने आते ही मिर्जापुर में उनके साथी कलाकार मुन्ना भइया यानी दिव्येन्दु शर्मा ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। इस दुख भरी खबर को सुनने के बाद ब्रम्हा मिश्रा उर्फ ललित के फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। अचानक से दिव्येन्दु ने Rip पोस्ट लिखते हुए ब्रम्हा मिश्रा की अपने साथ एक फोटो शेयर की है और लिखा है ‘Our Lalit Is No more”।