छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का ये 16वां सीजन जमकर धमाल मचा रहा हैं। शो की टीआरपी भी खूब देखने को मिल रही हैं। वही शो के कंटेस्टेंट भी दर्शको को खूब मसाला देते हुए दिखाई दे रहे हैं। शो में जुबानी जंग तो देखने को मिल ही रही हैं लेकिन इसी के साथ शो में अब कन्टेस्टनट हिंसात्मक होते हुए भी नजर आ रहे हैं। वही बिग बॉस के घर से लम्बे समय से कोई बेघर नहीं हुआ था। लेकिन अब पिछले वीकेंड हरियाणा की शकीरा’ कही जाने वाली गोरी नागोरी घर से बेघर हो गयी हैं। लेकिन घर से बाहर आने के बाद गोरी ने कुछ ऐसे बयान दे दिए हैं जिसे सुन आप भी शॉक हो जाएंगे।

दरअसल गोरी नागोरी ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद अपने रिश्ते के बारे में भी खुलासा कर दिया है। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद गोरी ने एक मीडिया ग्रुप को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी औऱ रिश्ते के बारे में बताया है। जहां गोरी ने बताया वह पिछले कई सालों से सनी चौधरी को डेट कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही लोगों को जल्द ही गुडन्यूज भी मिलने वाली है।वही अब गोरी नागोरी की इन बातों से तो साफ होता है कि वह जल्द ही सनी चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
वही घर से बाहर आने के बाद गोरी ने कई घरवालों के बारे में भी बड़ा खुलासा किया हैं। जहां गोरी इंटरव्यू के दौरान ये कहती हुई भी दिखी हैं की साजिद खान, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन की दोस्ती को नकली बताया। वही गौरी घर में काफी अच्छा गेम खेल रही थी। लेकिन गोरी एक दो हफ्ते से काफी वीक नजर आने लगी थी। जिसके वजह से उन्हें दर्शकों का वोट प्राप्त नहीं हुआ। और उन्हें घर से बेघर होना पड़ा।

वही गोरी के घर में कुछ चुनिंदा ही दोस्त ऐसे थे जिनसे गोरी खुलकर बात करती थी। लेकिन अब देखना ये भी काफी दिलचस्प होने वाला हैं की गोरी अपने शादी में अपने बिग बॉस के दोस्तों को बुलाती हैं या नहीं।

वही शादी को लेकर गोरी ऑफिसियल अनाउंसमेंट कब करती हैं ये गोरी के फैंस के साथ-साथ हमें भी इंतजार रहेगा।