छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो कॉफी विद करण अपने इस नए सीजन में काफी धमाल मचा रहा हैं। शो में कई सारे राज बाहर आ रहे हैं।अभी तक कई सुपरस्टार इसका हिस्सा भी बन चुके हैं। जिनमे से कई स्टार्स के शादी और रिलेशन की खबरें भी सामने आई तो कई स्टार्स के ब्रेकअप के खबरों पर भी मुहर लग गयी हैं। वही अब कॉफी विद करण के नए एपिसोड में कटरीना कैफ अपने ‘फोन भूत’ के स्टार कास्ट के साथ पहुंची। जहां फिल्म की चर्चा तो हुई ही लेकिन इसके साथ कुछ ऐसे राज भी खुले जिसे सुनने के बाद आप भी आश्चर्य हो जाएंगे।

दरअसल कैटरीना कैफ और विकी कौशल के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे दोनों की तस्वीरों के इंटरनेट पर आने के बाद कैटरीना के भाई सेबेस्टियन और इलियाना डिक्रूज के डेटिंग की अफवाहें शुरू हुईं. कैटरीना का जन्मदिन मनाने के लिए इलियाना और उनके दोस्तों के साथ शामिल हुई थीं। कैटरीना की बहन सनी कौशल और मिनी माथुर भी मौजूद थे।
तस्वीरों के बारे में बात करते हुए, करण ने कैफ परिवार के साथ इलियाना के कनेक्शन का जिक्र किया और कहा, ‘हमें इसकी पुष्टि करने की ज़रूरत नहीं है’, रिश्ते की पुष्टि करते हुए प्रतीत होता है.“ मालदीव की ट्रिप पर कुछ तस्वीरें सामने आईं और मैं अपने दिमाग में गणित कर रहा था. मैंने कहा, ‘ठीक है, मैंने इन दोनों को पहली बार किसी पार्टी में अपने सामने मिलते देखा’ और मुझे ऐसा लग रहा है कि ‘वह भी तेजी से आगे बढ़ा.’

वही इस दौरान करण ने सिद्धांत चतुर्वेदी की भी खूब टांग खिचाई की थी। इस दौरान सिद्धांत ने भी अपने कई राज खोले और कहा की मैं इतना अकेला हूं कि कैटरीना की शादी के लिए आमंत्रित होने का एकमात्र कारण यह था कि वह मुझे अपनी एक बहन से मिलवा सकती है। .jpg)
.jpg)
“वही करण ने इस बात पर मजे लेते हुए कहा की इस सोफे पर बैठकर जो भी सोचो और कहो वो जरूर पूरी हो जाती हैं। तो ऐसे में चुटकी लेते हुए करण ने सिद्धांत से कहा की अगर अगले दिन कटरीना की बहन इसाबेल और सिद्धांत के बारे में कोई आर्टिकल छपती है तो आश्चर्यचकित न हों।