पूरे भारत में होने वाला साल का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर 2023 का क्रेज़ पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा हैं। इस अवार्ड को पाने की लिस्ट में न जाने कितनी देश-विदेशो से फिल्मे कतार पर लगी हुई हैं। हर कलाकार इस उपाधि को बस जीतना चाहता है और अकादमी अवॉर्ड में अपने नाम करना चाहता है। इसका क्रेज महज सितारों में ही नहीं, बल्कि फैंस में भी देखने को मिलता है।

हर बार सभी कलाकार रेड कारपेट पर वॉक करते है, जो कि लगभग सभी अवॉर्ड फंक्शन में एक जैसा होता है लेकिन हर साल बेहद लेविश और मनमोहक देखने को मिलता हैं। रेड कारपेट पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, सिंगर, सभी फिल्ड के आर्टिस्ट अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आते हैं और अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। हालांकि इस बार ऑस्कर अवॉर्ड में कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। हर बार जहां रेड कारपेट इस अवॉर्ड फंक्शन की शोभा बढ़ाता थे, तो वहीं इस बार अलग रंग का कारपेट को बिछाया जाएगा जोकि आज तक की ऑस्कर अवार्ड हिस्ट्री में कभी देखने को नहीं मिला हैं।
रेड कलर की जगह कौनसे रंग का कारपेट मिलेगा देखने?

दरअसल, पहली बार 1961 के ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में पहली बार रेड कारपेट का इस्तेमाल किया गया था और तभी से इसी रंग के कारपेट को बिछा हुआ देखा जाता हैं, तब से लेकर हर बार रेड कारपेट पर सेलिब्रिटी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आए हैं। हालांकि 95वें अकादमी अवॉर्ड में इस परंपरा में बदलाव होने जा रहा है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में कारपेट का कलर रेड से बदलकर शैंपेन कलर का बिछाया जा रहा है। इसलिए इस बार सितारें रेड कार्पेट पर नहीं बल्कि शैंपेन कलर के कार्पेट पर वॉक करते हुए नजर आएंगे और यह कारपेट कितना शानदार होने वाला हैं ये अब भी लोगो के मन में उत्सुकता बनाये हुए हैं।
कहा देख सकेंगे अवॉर्ड?

बता दे कि इस साल 95वां अकादमी अवॉर्ड फंक्शन कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। वहीं, आज 12 मार्च को सभी दर्शक एबीसी नेटवर्क केबल, सिलिंग टीवी, हुलु प्लस लाइव टीवी, यूट्यूब टीवी और फुबो टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं और साथ ही अपने पसंदीदा स्टार्स की झलकियों का मज़ा ले पाएंगे। वहीं, भारत की ओर से आरआरआर को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है और दो डॉक्यूमेंट्री को भी इसके लिए नॉमिनेट किया गया है जोकि भारत के लिए वाकई बेहद गौरव की बात हैं।