सलमान खान ने अभी- अभी सोशल मीडिया पर एक बड़ी अनाउंसमेंट की है। आपको बता दे ये अनाउंसमेंट भाईजान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर है। इस फिल्म का फैंस लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे है। इससे पहले टाइगर फ्रैंचाइज़ी के दोनों पार्ट सुपरहिट रहे है, ऐसे मे फैंस अगले सीक्वल को देखने के लिए बेताब हो रहे है।

लेकिन भाईजान के सोशल मीडिया पर किये गए ऐलान के बाद लगता है फैंस को इस फिल्म के लिए लम्बा इंतज़ार करना होगा। दरअसल, अब सलमान ने अपने फिल्म टाइगर 3 की रिलीज़ डेट का ऐलान किया है। साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर कर दिया है। आपको बता दे, एक बार फिर टाइगर-3 की रिलीज डेट बदल दी गई है। अब फैंस को इस फिल्म के लिए अगले साल तक का वेट करना होगा।

दरअसल, अब ये फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म में दुबारा से सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी दिखाई देगी। साथ ही इमरान हाश्मी भी इस फिल्म मे दिखाई देने वाले है और ये मूवी देशभर में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी। हिंदी के अलावा इसे तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा।
बस अब फैंस अगले साल दिवाली पर भाईजान को टाइगर मे देख सकेंगे। वही इसके अलावा सलमान की दूसरी फिल्म को लेकर भी कुछ अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की माने तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ को भी पोस्टपोन कर दिया गया है।
अब ये फिल्म भी अगले साल ही सिनेमाघरो मे दस्तक देगी। खबर है कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को 2023 मे ईद पर रिलीज़ किया जायेगा।